अमृतसर, 21 नवंबर (राजन): जिले मे आज 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई है । जो आज कोरोना संक्रमित हुए हैं उन में 13 कम्यूनटी से तथा 8 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क बांटे गए
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा चौक, चौराहों में लोगों को मुफ्त मास्क बांटे जा रहे हैं ।एसीपी प्रवेश चोपड़ा, पुलिस चौकी दुर्गियाना के प्रभारी पन्नालाल द्वारा हाल बाजार, लोहगढ़ चौक में लोगों को मास्क बांटे गए तथा लोगों को चेतावनी भी जारी की गई सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को पूरी तरह से लागू करें मास्क, सोशल डिस्टेंस, सेनेटाइजेशन पर पूरी तरह से अमल होना चाहिए