अमृतसर, 20 नवंबर (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा रामबाग क्षेत्र, घी मंडी से चाटीविंड चौक, रंजीत एवेन्यू ए ब्लॉक, चित्रा टॉकीज रोड तथा खंडवाला बाजार में अवैध रूप से लग रहा मंजा बाजार को हटाकर सामान जब्त किए गए।
इसके साथ-साथ फ्रूट की दुकानो व अन्य दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर किए गए कब्जों को हटा कर सामान जब्त किया गया।