
अमृतसर,3 जुलाई (राजन):विधानसभा क्षेत्र सेंट्रल के लोगों को बिजली, पानी और सीवरेज की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे और उन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इन शब्दों का प्रगटावा सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाॅ. अजय गुप्ता ने आज वार्ड संख्या 61 अंतर्गत छत्ती खुही चौक स्थित नये ट्यूबवेल का उद्घाटन करने के बाद किया । उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि पानी की कमी को देखते हुए यहां नया ट्यूबवेल लगाया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए आज नये ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया है। जो जल्द ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ट्यूबवेल पर लागत 17 लाख रुपये आएगी ।इस अवसर पर वार्ड प्रभारी ऋषि कपूर, विक्रम बग्गा, गुरमीत कालड़ा , सुदेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News