भगवंत मान ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटका, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में योगा सहित अन्य विज्ञापनबाज़ी पर उड़ाए करोड़ों रुपए

अमृतसर,3 जुलाई (राजन):भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष व पठानकोट युवा मोर्चा के प्रभारी गौतम अरोड़ा ने पंजाब की नाजुक आर्थिक स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा अपने पिछले एक वर्ष के शासन में पंजाब के लोगों के खून पसीने की कमाई जो टैक्स के रूप में वसूली जा रही है, को लगातार अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी की झूठी विज्ञापनबाज़ी पर लुटाया जा रहा है। ऐसा करके ना सिर्फ भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाब के खज़ाने की ही लूट की जा रही है, बल्कि आर्थिक तौर पर कमज़ोर हो चुके पंजाब के भविष्य को भी अंधेरे में डुबोने के भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि पंजाब के सरकारी विभागों के कर्मी, किसान व अन्य संगठन लगातार अपनी मांगों को लेकर भगवंत मान सरकार के विरुद्ध धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं। गौतम अरोड़ा ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हाल ही में भगवंत मान सरकार ने राजस्थान की अखबारों व टीवी चैनलों पर केवल योगा से संबंधित टोल फ्री नंबर का विज्ञापन देने पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, जबकि राजस्थान की अखबारों व टीवी चैनलों का पंजाब के साथ कोई संबंध भी नहीं है। यह केवल तथा केवल आम आदमी पार्टी की झूठी शोहरत की विज्ञापनबाज़ी के लिए किया जा रहा है तथा पंजाब के खजाने का मुंह राजस्थान सहित अन्य राज्यों के मीडिये के लिए खोल दिया गया है। गौतम अरोड़ा ने कहा कि भगवंत मान ने पंजाब की जनता के टैक्स के सैकड़ों करोड़ रुपए राजस्थान में आम आदमी पार्टी के झूठे प्रचार पर खर्च किए हैं। यहीं बस नहीं गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटका व अन्य राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी मान सरकार द्वारा पंजाब सरकार के खर्च पर बड़े-बड़े विज्ञापन इन राज्यों के मीडिया में दिए जाते रहे हैं। गौतम अरोड़ा ने कहा कि इसका खुलासा प्रसिद्ध आरटीआई कार्यकर्ता मानिक गोयल द्वारा डाली गई आरटीआई में हुआ है, जिसके जवाब में सरकार द्वारा जानकारी दी गई है कि राजस्थान में हिन्दी अखबारों के पहले सफे के विज्ञापनों का खर्च 25 से 38 लाख रुपए है तथा पंजाब सरकार द्वारा वहां की अखबारों व टीवी चैनलों पर यह विज्ञापन पिछले करीब एक सप्ताह से चल रहे हैं।गौतम अरोड़ा ने इसको आप सरकार की पंजाब की जनता के साथ बड़ी धोखाधड़ी करार देते हुए कहा कि पिछले 15 माह से जिस तरह पंजाब के खजाने को लुटाया जा रहा है, उस तरह पहले कभी भी नहीं हुआ था, जबकि पंजाब में कई विभागों के कर्मचारियों को कई माह से वेतन नहीं मिले तथा अस्पतालों में भी जरूरी दवाईयां व अन्य साजो सामान की भारी किल्लत है। जिसका खामियाजा पंजाब की भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें