अमृतसर, 14 जुलाई (राजन):शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतरिम कमेटी के इमरजेंसी मीटिंग हुई।जिसके बाद प्रधान हरजिंदर धामी ने प्रेस कॉन्फ्रैंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि गुरबाणी प्रसारण को लेकर बनी सब कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा हुई है। इसी के साथ ही एस.जी.पी.सी. का यूट्यूब चैनल, सैटेलाइट चैनल खोलने को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोई पैसा कमाने वाली कमेटी नहीं है।धामी ने कहा कि गुरबाणी के लाइव प्रसारण संबंधी कई बैठकें की गई। 24 जुलाई से एस.जी.पी.सी. का यूट्यूब चैनल शुरू होगा। चैनल का नाम ”सचखंड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर” होगा। सैटेलाइट की प्रक्रिया भी जल्द शुरु होगी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री से मिलने का लिए समय मांगा गया है। धामी ने कहा कि किसी और चैनल को री-स्ट्रीम करने का अधिकार नहीं। गुरबाणी प्रसारण सभी हक एस.जी.पी.सी. के पास ही होंगे। उन्होंने कहा कि कमेटी जत्थेदार अकाल तख्त साहिब से मुलाकर करेगी। धामी ने कहा कि जितने भी प्रोग्राम होते थे व पी.टी.सी. से फ्री प्रसारण करवाए जाते थे।वहीं इस दौरान धामी ने पंजाब सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत गुरुद्वारा एक्ट में संशोधन किया गया है। राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए एक्ट में संशोधन किया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें