अमृतसर,25जुलाई (राजन): शहर में विकराल होती जा रही आवारा कुत्तों की समस्याओं को लेकर नगर निगम प्रयासरत है। एक अनुमान के अनुसार इस वक्त शहर में 34 हजार से अधिक आवारा कुत्ते है। पहले नगर निगम 9500 आवारा कुत्तों की नसबंदी करवा चुका है। पिछले 6 महीनों में नगर निगम द्वारा 20 हजार डॉग स्टरलाइजेशन (नसबंदी) करवाने के लिए ई टेंडर जारी कर रहा है।नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांचवी बार फिर 20 हजार डॉग स्टरलाइजेशन के जारी किए गए ई टेंडर को 20 जुलाई को खोला गया।ई टेंडर में 4 पार्टियों ने टेंडर भरा है। पता चला है कि चारों पार्टियां टेक्निकल ईवैल्यूएशन क्वालीफाई कर जाएगी । नगर निगम की टेंडर कमेटी चारों पार्टियों की वेरिफिकेशन कर रही है। इसके बाद फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। लोकल बॉडी विभाग चंडीगढ़ से वेट होने के उपरांत इसका वर्क आर्डर जारी होगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें