
अमृतसर,31 जुलाई (राजन):पंजाब पुलिस के साथ मिलकर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों की एक और कोशिश को नाकामयाब कर दिया है।जवानों ने आज सुबह एक ड्रोन को जब्त किया। साथ ही 3 किलोग्राम हेरोइन भी रिकवर की। फिलहाल ड्रोन व हेरोइन की खेप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। बीएसएफ और पंजाब पुलिस को यह सफलता तरनतारन के खेमकरण सेक्टर में मिली है।सुबह सूचना मिली थी कि इलाके में ड्रोन की मूवमेंट देखी गई है। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने पंजाब पुलिस से संपर्क साधा। दोनों टीमों ने
इलाके को घेर कर सर्च की। जवानों ने इस दौरान सरहदी इलाके से एक हैक्साकॉप्टर ड्रोन जब्त किया। इस ड्रोन के साथ एक पीला पैकेट भी था, जिसे खोला गया तो उसमें हेरोइन की खेप बंधी हुई थी।
बड़े पैकेट में 3 छोटे पैकेट मिले
मिली जानकारी के अनुसार, जब खेप के बड़े पैकेट को खोला गया तो उसमें 3 छोटे पैकेट मिले, जिसमें ड्रग्स का कुल वजन 3 किलोग्राम आंका गया। वहीं यह हैक्साकॉप्टर ड्रोन भी अत्याधुनिक तकनीक का है, जिस पर 6 प्रोपैलर लगे हैं और डबल बैटरी लगाई गई है, ताकि लंबी दूरी तक यह खेप ले जा सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News