
अमृतसर,30 जुलाई (राजन): छेहर्टा में डेढ़ साल से सीवर जाम होने से परेशान लोगों ने 17 जुलाई को जोन नंबर 8 के बाहर जीटी रोड 5 घंटे तक निगम और सरकार के खिलाफ धरना दिया था, तो निगम के एसई और एक्सईएन ने 10 दिन में समस्या के हल का आश्वासन दिया था। मगर 10 दिन बीत जाने पर भी निगम सीवरेज जाम और घरों में सप्लाई हो रहे गंदे पानी का कोई हल नहीं निकाल पाया है, मजबूरन लोगों ने भल्ला कॉलोनी के गुरुद्वारा साहिब में बैठक करके 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया, जो आगे के संघर्ष की रणनीति बनाएगी।बैठक में लोगों ने जल्द ही निगम कमिश्नर
ऑफिस का घेराव, भंडारी पुल और गेट वे ऑफ इंडिया में धरना देने की बात कही।
नगर निगम के पास अधिकारियों की कमी
नगर निगम के पास o&m सेल के अधिकारियों की भारी कमी है। निगम के एस ई जालंधर शहर से आते हैं।ऐई सतेंद्र कुमार 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। निगम के पास इस वक्त एक ही एक्सियन है। जबकि o&m सेल में कम से कम चार एक्सियन होने चाहिए।
हरेक घर में कोई न कोई बीमार पड़ा
सुभाष नगर की जनता गली निवासी पावरकॉम के पूर्व एसडीओ जतिंदर शर्मा, नगर निगम स्ट्रीट लाइट विभाग के पूर्व एसडीओ महेश ग्रोवर, शौली अरोड़ा, जेके बजाज, राजबीर सिंह, दीपक कुमार, राजू गुप्ता, देसराज ने बताया कि उनके इलाके में डेढ़ साल से सीवर जाम होने से घरों और गलियों में गंदा पानी जमा है। सीवरेज की सफाई करवाने को कई बार निगम अधिकारियों को शिकायतें दे चुके हैं मगर कोई सुनने को तैयार नहीं है। अब तो हालात यह हो चुके हैं गली के हरेक घर में कोई न कोई बीमार पड़ा है। वहीं छेहर्टा के करतार नगर, भल्ला कॉलोनी, हरकृष्ण नगर, गुरु की वडाली, आजाद रोड इलाका निवासियों का कहना है कि नगर निगम को सड़कों में जमा पानी, घरों में गंदा पेयजल सप्लाई होना और सीवर जाम दिखाई नहीं दे रहा।
लोगों को इस समस्या से मिलेगी निजात
नगर निगम o&m सेल के एक्सईएन मनजीत सिंह ने कहा कि अगस्त के पहले सप्ताह तक लोगों के इस समस्या से निजात मिल जाएगी, क्योंकि स्टाम सीवर दिन में नहीं रात को साफ करवाया जा रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें