अमृतसर,6 अगस्त (राजन):राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रमुख दिनकर गुप्ता आज अमृतसर पहुंचे। इस दौरान वह श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। पंजाब के डीजीपी पद से ट्रांसफर होने के बाद यह उनका पहला दौरा है। गुरुघर में नतमस्तक होकर उन्होंने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। सुरक्षा घेरे में पहुंचे एनआईए चीफ दिनकर गुप्ता ने इस दौरान कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। दरबार साहिब पहुंचने पर उनके साथ डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल भी थे। दिनकर गुप्ता ने आम व्यक्ति की तरह गोल्डन टेंपल में परिक्रमा की और फिर गुरुघर में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मीडिया से बातचीत करते हुए दिनकर गुप्ता ने कहा कि यह उनकी पर्सनल विजिट है और वह यहां सिर्फ गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आया हूं। एनआईए चीफ ने इस दौरान मीडिया के अन्य सवालों का जवाब देने से मना कर दिया। मीडिया की तरफ से बीते दिनों उत्तर भारत और भारत में खालसा एड के प्रमुख के यहां एनआईए की रेड के बारे में सवाल पूछा गया था। अमृतसर से गहरा रिश्ता है एनआईए चीफ का दिनकर गुप्ता का अमृतसर से गहरा नाता है। डीजीपी रहते हुए भी वह अमृतसर काफी बार आ चुके हैं। उनकी पत्नी आईएएस विन्नी महाजन पंजाब की चीफ सेक्रेटरी रह चुकी हैं। अमृतसर में दिनकर गुप्ता का ससुराल है और विन्नी महाजन ने अपना बचपन अमृतसर में ही गुजारा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें