
अमृतसर,12 अगस्त (राजन): थाना सदर की पुलिस ने 5 घंटे में ही हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । गत दिवस बटाला रोड गली बांके बिहारी में राहुल उर्फ सोमा निवासी संधू कालोनी गली बांके बिहारी बटाला रोड अपने दोस्त प्रिंस के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। बांके बिहारी गली में नजदीक उकार फैक्ट्री पर मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने मोटरसाइकिल रोक कर राहुल के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके साथ ही एक युवक ने पिस्तौल से राहुल पर गोलियां चला कर फरार हो गए। मौके पर जा रहे राहुल के पिता बलवंत सिंह ने राहुल को अस्पताल पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने राहुल को मृत कोशिश कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज करके अभियुक्तो को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम में गठित कर दी। पुलिस ने 5 घंटे में ही एक आरोपी राहुल उर्फ ढढू निवासी गली नंबर 9 जवाहर नगर बटाला रोड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी राहुल पर गोलियां चलाने वाले विक्की जोन निवासी गली बांके बिहारी बटाला रोड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। गोलियां चलाने वाले विक्की जोन को लगता था कि मृतक राहुल उर्फ सोमा उसकी पुलिस में मुखबारी करता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें