डेंगू और चीकून्गुन्या बीमारियों के रोकथाम हेतु प्रतिदिन मशीनों के माध्यम से हो रही हैं फागिंग

अमृतसर,12 अगस्त(राजन): वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जसबीर सिंह संधू ने छेहरटा क्षेत्र से 2 ऑटोमोटेड और 10 हैंड फागिंग मशीन को हरी झंडी देकर रवाना किया । विधायक संधू ने कहा कि डेंगू और चीकून्गुन्या बीमारियों के रोकथाम हेतु प्रतिदिन मशीनों के माध्यम से फागिंग करवाई जा रही है।डेंगू और चीकून्गुन्या बीमारी न फैले इसके लिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा दवाइयों का भी छिड़काव किया जा रहा है । उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अपने घरों के बाहर, घरों की छतों, गमलों, कूलरों, फ्रिज के नीचे बनी ट्रेन में पानी खड़ा ना रहने दे। ताकि खड़े पानी में डेंगू का लारवा ना बन पाए। इस अवसर पर नगर निगम की सहायक मेडिकल अधिकारी डॉ रमा रानी ने कहा कि छेहरटा के आसपास के क्षेत्रों में लगातार फागिंग करवाई जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News