Breaking News

डेंगू एवं चिकनगुनिया पर नियंत्रण के लिए आम लोग आगे आएं: डिप्टी कमिश्नर

अपने आसपास साफ-सफाई कर विशेष ध्यान दें

एन जी ओ फुलकारी ने छेहरटा क्षेत्र के लिए 5000 से अधिक ऑडोमोस ट्यूब किए वितरित 

अमृतसर,26 अगस्त(राजन):जिले के कई इलाकों में डेंगू और चिकनगुनिया तेजी से फैल रहा है और इसे नियंत्रित करने के लिए आम लोगों को भी आगे आना चाहिए और अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए।ये शब्द आज डिप्टी कमिश्नर  अमित तलवाड़ एन.जी.ओ. से मीटिंग दौरान  व्यक्त किये। छेहरटा क्षेत्र में हरगोबिंद एवेन्यू और हरकृष्ण नगर में एन.जी.ओ. फुलकारी ने ऑडोमोस  के 5000 से अधिक ट्यूब वितरित किए । उन्होंने कहा कि एन.जी.ओ फुलकारी की ये पहल बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रॉस के सहयोग से इन इलाकों में ये ट्यूब बांटी जाएंगी और लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में बताने के लिए पंपलेट आदि बांटे जाएंगे।उन्होंने जिले के अन्य गैर सरकारी संगठनों से इस कार्य के लिए आगे आने और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की।

बुखार होने पर केवल पैरासिटामोल लें

सहायक सिविल सर्जन डाॅ. राजिंदर पाल कौर ने कहा कि यह मच्छर साफ खड़े जलस्रोतों में पैदा होता है और यह केवल दिन के समय ही काटता है। उन्होंने कहा कि लोग अपने कूलर, गमले, खराब टायर, टूटे हुए गमले, नाली के ढक्कन में छोटे-छोटे छेद, पक्षियों के लिए रखे पानी को खड़ा न रहने दें तथा कूलर आदि का पानी हर 7 दिन में बदलें। इससे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि से बचाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर एस्पिरिन, ब्रूफिन न लें, केवल पैरासिटामोल लें और जितना हो सके पानी या तरल पदार्थ पिएं और आराम करें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम इस बीमारी से बच सकते हैं। सहायक सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर इलाके में जाकर फॉगिंग कर रही हैं।इस अवसर पर जिला सामाजिक एवं सुरक्षा अधिकारी  असींदर सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. हरजोत कौर, गुरदेव सिंह ढिल्लों, हरविंदर सिंह, हरकमल, फुलकारी एनजीओ से आरती खन्ना,  अमन बब्बर, परनीत बब्बर, पायल मेहरा, राखी सेठ, टीना अग्रवाल, शीतल खन्ना और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर भी उपस्थित थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan


 

About amritsar news

Check Also

पंजाब सरकार ने कुछ आई.पी.एस. अधिकारियों को पदोन्नतियां दी

अमृतसर,5 सितंबर:पंजाब सरकार की तरफ से कुछ आई.पी.एस. अधिकारियों को पदोन्नतियां दी गई हैं। पंजाब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *