यूनियन का कहना बार-बार मिलने जाने पर भी कमिश्नर उनसे नहीं मिले
कमिश्नर के सचिव को नोटिस थमाया
अमृतसर,4 सितंबर (राजन): नगर निगम की सफाई मजदूर यूनियन ने अपनी मांगे ना पूरी होने पर हड़ताल पर जाने के लिए निगम कमिश्नर के सचिव को 72 घंटे का नोटिस दिया है। यूनियन के प्रधान विनोद बिट्टा ने कहा कि सफाई सेवकों की पिछले लंबे समय से मांगे लंबित चली आ रही हैं। यूनियन द्वारा पिछले कई महीनो से अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए निगम कमिश्नर को नोटिस दिए हुए हैं। इसके बावजूद भी आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि निगम कमिश्नर राहुल ने 11 अगस्त को कार्यभार संभाला था। अपनी मांगों को लेकर यूनियन के पदाधिकारी निगम कमिश्नर राहुल को मिलने के लिए गए। किंतु बार-बार यूनियन के पदाधिकारी को मिलने के लिए आगे का समय ही दिया गया। विनोद बिट्टा ने कहा कि आज भी यूनियन के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर कमिश्नर राहुल को मिलने के लिए गए। उन्होंने कहा कि कमिश्नर राहुल अपने कार्यालय में उपस्थित थे। इसके बावजूद भी वह यूनियन के पदाधिकारी को नहीं मिले। अलबत्ता निगम कमिश्नर के सचिव अनिल अरोड़ा ने कहा कि कमिश्नर साहब आपको बुधवार को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जिस पर यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने के लिए कमिश्नर के सचिव अरोड़ा को 72 घंटे का नोटिस दे दिया। इस मौके पर यूनियन के सरपरस्त केवल कुमार, प्रधान विनोद बिट्टा, महासचिव सुरेंद्र टोना, प्रधान दीपक गिल, सुरेंदर हैप्पी, ऋषि कुमार, सुखदेव राज, जॉनी हंस व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
यूनियन की यह है मांगे
तरस के आधार पर 105 सफाई सेवकों को नौकरियां देने के लिए सभी कारवाइयां पूरियां हो चुकी है। बस नियुक्ति पत्र देने हैं। किंतु सफाई सेवकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए जा रहे। ठेके के आधार पर 576 सफाई सेवकों को नौकरियां देने की पिछले लंबे अरसे से मंजूरी मिल चुकी है। किंतु नौकरियां नहीं दी जा रही।155 सीवरमैन की पद खाली पड़े हुए हैं, उनको भी पूरा जल्द किया जाए।6 प्रतिशत डी.ए.का भी तुरंत भुगतान किया जाए। सफाई सेवकों का वेतन प्रत्येक माह की 7 तारीख तक जारी हो। सफाई सेवकों की प्रोविडेंट फंड की कॉपियां और सी पी एफ के बकाया भुगतान भी जल्द हो। मंजूरी मिलने के बावजूद भी अभी तक 20 सीवर मैन को नौकरी नहीं दी गई। जल्द इन 20 सीवरमैन की नियुक्ति की जाए। वर्दीयो का बनता भुगतान किया जाए। सफाई सेवकों के साथ की गई ठगी और भ्रष्टाचार के एफिडेविट क्लर्कों के विरुद्ध दिए हुए हैं, क्लर्को पर बनती कार्रवाई की जाए।
यूनियन द्वारा दिए गए नोटिस की कॉपी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें