अमृतसर, 5 सितंबर (राजन):थाना वेरका की पुलिस ने लड़की से मारपीट करके उसका अपहरण करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लड़की के पिता ने पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत में कहा कि उसकी 22 वर्षीय बेटी श्री गुरु रामदास मेडिकल यूनिवर्सिटी वल्ला में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। गत दिवस सुबह जब उसकी बेटी जेनतीपुर से बस पर बैठकर वेरका पहुंची तो तीन युवकों ने दत्तार व बेसबॉल दिखाकर मारपीट की और लड़की का मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। उकोने लड़की को कार में जबरन अपहरण कर कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई। जांच दौरान थाना वेरका के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह बटाला की ओर जाती जीटी रोड पर शक्की कर को दिखा। जिसका पीछा करने पर बटाला रोड पर स्थित गांव अब्दाल में कार को रोक कर जांच की। जांच दौरान पुलिस ने लवप्रीत सिंह निवासी पिंड चाचोवाली, नरेंद्र जी सिंह वासी पिंड साहिजडा और रविंद्र सिंह वाशी श्याम नगर को गिरफ्तार करके लड़की को बरामद कर दात्तार,बेसबॉल, लड़की से छीना गया मोबाइल फोन, पर्स और जैन कर बरामद की गई। पुलिस द्वारा जांच जारी है।
अवैध शराब की 106 बोतलों सहित एक काबू
थाना गेट हकीमा की पुलिस ने अवैध शराब की 106 बोतल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पुख्त सूचना मिलने पर गांव पराड़ीवाल में छापामारी करके राजकुमार नामक युवक को काबू करके उसके घर से अवैध शराब की 106 बोतल बरामद की। पुलिस के अनुसार आरोपी घर के दरवाजे में छेद करके लोगों को शराब बेचता था। पुलिस से मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें