चंडीगढ़,28 सितंबर: भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को गुरुवार सुबह 6.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जलालाबाद पुलिस उनके चंडीगढ़ सेक्टर 5 स्थित निवास स्थान पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ एक पुराना एनडीपीएस एक्ट का मामला था, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अरेस्ट किया जा रहा है। जल्द उन्हें जलालाबाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। मौजूदा जानकारी के मुताबिक, सुखपाल खैरा को 2015 के एक पुराने एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि डीआईजी के अंतर्गत बनी सिट की रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तारी हुई है। इस सिट में दो एसएसपी भी शामिल रहे हैं। जबकि सुखपाल खेहरा का कहना है कि यह एक झूठा केस था, सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें इस केस में राहत दी। घर में पुलिस के पहुंचने पर सबसे पहले विधायक खेहरा ने सीनियर अधिकारी की पहचान पूछी। जिस पर जवाब मिला कि वे डीएसपी जलालाबाद ए. आर. शर्मा हैं और 2015 एनडीपीएस एक्ट मामले में गिरफ्तार करने आए हैं। इस पूरे घटनाक्रम में खेहरा पुलिस अधिकारियों से बार-बार अरेस्ट वारंट की मांग करते भी दिखे।
पंजाब में जंगल राज : खेहरा
सुखपाल सिंह खेहरा ने अरेस्ट से पहले कहा- यह पंजाब में जंगल राज, बदलाखोरी का राज चल रहा है। क्योंकि मैं सीएम भगवंत मान का विरोध करता हूं, इसलिए यह मेरे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मेरे पीछे सभी मेरे बेटे के साथ संपर्क कर सकते हैं। सभी के अपील है कि चिंता नहीं करनी। पहले भी 50 बदलाखोरी के केस मेरे पर पड़ चुके हैं। आराम से लडूंगा, मेरे में दम है। पर ये इनकी करतूत देख लो, पुराने 2015 के झूठे केस में चंडीगढ़ से अरेस्ट कर रहे हैं। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने सम्मन क्वैश किए हुए हैं, रिलीफ मिली हुई है। फिर उसी केस में गिरफ्तार किया जा रहा है, जिसमें से कुछ मिला भी नहीं ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें