रेलवे लाइनों पर बैठ कर देंगे धरना, रेल यातायात होगा प्रभावित
अमृतसर,28 सितंबर (राजन):पंजाब के 18 किसान-मजदूर संगठन अपनी मांगों को लेकर आज से 30 सितंबर तक रेल रोको आंदोलन करेंगे। किसान आज पंजाब भर में रेलवे लाइनों पर बैठ कर धरना देंगे। किसानों के आंदोलन को देखते रेल यातायात पर प्रभाव पड़ सकता है। जिन लोगों ने पहले ही ट्रेनों में टिकट बुकिंग करवा रखी है, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ट्रेनों में चलने वाले डेली पैसेंजर को बसों में सफर करना पड़ सकता है।
किसानों की ये हैं मांगे
रेलवे द्वारा किसान आंदोलन को देखते हुए पहले ही कई ट्रेनों को कैंसिल कर चुका है, जबकि कई गाड़ियों के रूट शॉर्ट कर दिए गए हैं। किसानों की मांग है कि खेत-मजदूरों की कर्ज पूरी तरह माफ किया जाए, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए, किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले पंजाब के लोगों के परिवारों को मुआवजा और एक-एक नौकरी दी जाए । बाढ़ – बारिश में बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिया जाए, केंद्र सरकार एमएसपी को तुरंत कानून बनाए और मनरेगा में हर साल 200 दिन का रोजगार देना सुनिश्चित करें।
प्रति एकड़ 50 हजार मिले मुआवजा
किसानों का कहना है कि बाढ़ और बरसात से फसलों का भारी नुकसान हुआ है। बहुत सारे किसानों की न तो अभी तक गिरदावरी हुई है और न ही उन्हें मुआवजा मिला है। जिन्हें मिला भी है, वह बहुत कम है। किसान संगठनों का कहना है कि कम से कम प्रति एकड़ 50 हजार.रुपए मुआवजा किसानों को दिया जाए। साथ ही.केंद्र सरकार भी बाढ़ से हुए नुकसान के लिए 50 हजार करोड़ रुपए पंजाब को दे।
विभिन्न रूटों पर अप-डाउन की 9 ट्रेनों का रूट बदलने और कई ट्रेनें कैंसिल के आदेश जारी रेलवे ने अमृतसर यार्ड पर किसानों के आंदोलन से ट्रैफिक ब्लॉक के कारण विभिन्न रूटों पर अप-डाउन की 9 ट्रेनों का रूट बदलने के आदेश जारी किए हैं। जिसमें ट्रेन संख्या (04591/92) छेहर्टा-लुधियाना एक्सप्रेस स्पेशल 28 से 30 सितंबर तक
अमृतसर के बजाय मानांवाला स्टेशन तक आएगी और रवाना होगी।.वहीं ट्रेन नंबर (19225/26) भगत की कोठी-जम्मू तवी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या (14712) श्रीनगर-ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है। यह ट्रेन 28 सितंबर को दोनों दिशाओं में ब्यास- अमृतसर- वेरका – बट.काला-धालीवाल-गुरदासपुर की बजाय जालंधर छावनी-मुकेरियां-पठानकोट होते हुए जाएगी। वहीं 29 सितंबर को गाड़ी संख्या (14712) श्रीनगर – ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस को भुच्चू-रामपुरा फूल-तपा-बरनाला की बजाय बठिंडा-जाखल – धुरी के रास्ते चलाया जाएगा। वहीं 28 सितंबर को शुरू होने जा रहे रेल रोको आंदोलन को लेकर एक दिन पहले सार्वजनिक सूचना जारी नहीं की है। इससे भी यात्रियों को मुश्किलें उठानी पड़ सकती हैं। कई ऐसे यात्री.जिनको स्टेशन पहुंचने के बाद पता चलता है कि किसानों के आंदोलन की वजह से ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें