Breaking News

गेहूं बीज सब्सिडी प्राप्त करने के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर भरे  आवेदन : मुख्य कृषि अधिकारी

जतिंदर सिंह गिल की फाइल फोटो। 

अमृतसर, 30 सितम्बर(राजन):कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से गुणवत्तापूर्ण गेहूं पर सब्सिडी घटाकर कम दर पर गेहूं के बीज उपलब्ध कराने की विशेष व्यवस्था की गई है।  अमृतसर के मुख्य कृषि अधिकारी जतिंदर सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि जो फैसला लिया है, वह बेहद सराहनीय है।उन्होंने बताया कि अनुदानित गेहूं बीज प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल (www.agrimachinerypb.com) पर किसान वीर आई.डी. आवेदन पत्र निर्धारित प्रोफार्मा में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक भरा जाएगा। जिसके बाद विभाग ऑनलाइन स्वीकृति पत्र जारी करेगा, जिसका मैसेज किसान के मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा. किसान इस स्वीकृति पत्र को अपनी आईडी से डाउनलोड कर कृषि विभाग के फोकल प्वाइंट या ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में जमा करा सकेंगे। कृषि विभाग सत्यापन के बाद ऑनलाइन परमिट जारी करेगा, जिससे किसान कम दर पर प्रमाणित गेहूं बीज खरीद सकेंगे।मुख्य कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों को प्रमाणित गेहूं बीज मूल्य का 50% या उससे अधिक गुणवत्ता वाले गेहूं बीज सब्सिडी प्रदान करने के लिए हरि 2023-24 जिला अमृतसर के दौरान दस हजार क्विंटल गेहूं बीज सब्सिडी का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। 1000 रुपये प्रति क्विंटल तक की दर से सब्सिडी का लाभ दिया जाए, जिसे लेकर जिले में गेहूं बीज नीति को पारदर्शी तरीके से लागू किया जाएगा, कृषि विभाग के कार्यालय शनिवार और रविवार की छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब भाजपा के नए अध्यक्ष हो सकते हैं रवनीत बिट्टू

रवनीत सिंह बिट्टू    सुनील जाखड़ की फाइल फोटो। अमृतसर,12 अक्टूबर :पंजाब बीजेपी में जल्द ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *