हरियाणा सरकार ने रोका तो बढ़ सकती है मुश्किलें; 203 ट्रेनें प्रभावित

अमृतसर,30 सितंबर (राजन): पंजाब में मुआवजा, एमएसपी और कर्ज माफीको लेकर किसानों का आंदोलन तीसरे दिन में दाखिल हो गया है। जो किसान पंजाब भर में रेलवे लाइनों पर बैठे हुए थे, आज हरियाणा में भी अपना प्रदर्शन शुरू कर रहे हैं। विभिन्न राज्यों से 19 किसान संगठन आज अम्बाला को मिला 21 जगहों पर प्रदर्शन करेंगे और ट्रेनों को रोकेंगे।वहीं, सभी जत्थेबंदियों ने शाम 4 बजे ट्रैक से उठने का फैसला कर लिया है। किसान जत्थेबंदियों ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है कि अगर अम्बाला में उनके किसान भाइयों को रेलवे ट्रैक पर बैठने से रोका या परेशान किया तो प्रदर्शन की तारीख आगे भी की जा सकती है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि वहीं किसानों ने दशहरे पर 23-24 अक्टूबर कोकिसानी दशहरा मनाने की घोषणा कर दी है। इस दौरान पूरे देश में मोदी सरकार व कॉर्पोरेट घरानों के पुतले जलाए जाएंगे।रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद अम्बाला सेअमृतसर, पठानकोट से अमृतसर और पंजाब से.चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना से मोगा, फिरोजपुर, फाजिल्का आदि सभी रूट्स पूरी तरह से ठप हैं ।
इससे आज 203 ट्रेनें प्रभावित
अमृतसर में आज महिला किसान इकट्ठी हो रही हैं। दोपहर के बाद किसानों का साथ देने के लिए महिलाएं ट्रैक पर पहुंचेंगी। वहीं आज कुछ किसान संगठन मुख्य हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर भी पहुंच रहे हैं। आज टोल प्लाजा फ्री करने वाले हैं। लेकिन गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा, ताकि आम जनता परेशान ना हो ।
ये है किसानों की मांगें
• घग्गर नदी के किनारे टिवाना गांव से लेकर नए बनने वाली अंबाला चंडीगढ़ मार्ग तक बांध को पक्का किया जाए ।
• बाढ़ के कारण प्रभावित हुई जमीन का मुआवजा से कम एक लाख रुपया प्रति एकड़ के हिसाब से और बाढ़ के कारण जमीन में के अधिक मिट्टी बहने के कारण फसलों के खराब का मुआवजा 50 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से दिया जाए। किसानों ने कहा कि मुआवजा देने की जमीन 5 एकड़ तक की शर्त को हटाकर कुल खराब हुई जमीन का मुआवजा दिया जाए।
• बाढ़ के कारण प्रभावित हुई ट्यूबवेल पानी की पाइप लाइन सरकार द्वारा डाली जाए।
• बाढ़ के कारण प्रभावित हुई बिजली की लाइनों को ठीक करवाया जाए।
.बाढ़ ब्लॉक डेराबस्सी के घग्गर और झरमल नदी और बरसाती नालों में आ रहे फैक्ट्री का गंदा पानी तुरंत बंद किया जाए या फिर साफ करके छोड़ जाए ।. बाढ़ के कारण गांव टिवाना में घग्गर नदी पर बना पुल टूटने के कारण रास्ता बंद हो गया।.घग्गर नदी का पक्का पुल बनाया जाए। • बाढ़ के कारण गिरे मकान मालिकों को मुआवजा दिया जाए। • बरसात के बाढ़ के कारण टूटी हुई इलाके की सड़कों को तुरंत ठीक किया जाए।
203 से अधिक ट्रेनें होंगी आज प्रभावित
किसानों की तरफ से ट्रैक जाम किए जाने के बाद उत्तर भारत की 203 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होने वाली हैं। आज किसान अम्बाला में रेलवे ट्रैक पर बैठ जाएंगे। जिसके चलते प्रभावित ट्रेनों की गिनती बढ़ सकती है। फिलहाल रेलवे विभाग ने 136 ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं 25 ट्रेनों को
शॉर्ट टर्मिनेट, 26 ट्रेनों को ओरिजनेटेड और 16 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।
रद्द ट्रेनों और रूट डायवर्ट की लिस्ट




‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर