अमृतसर, 11 दिसंबर (राजन): नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कंपनी बाग स्थित लेमसडन क्लब द्वारा गंदगी फैलाने पर चालान काटा गया। इसी तरह से हुकम सिंह रोड पर रेहडियो द्वारा गंदगी फैलाने के चालान काटे गए।
निगम के एस्टेट विभाग द्वारा मदन मोहन मालवीय रोड फुटपाथ पर बड़ी झोपडी को हटा दिया गया ।टीम द्वारा डेंटल कॉलेज हुकम सिंह रोड से बटाला रोड तक अवैध कब्जे हटा के समान जब्त किया गया।बटाला रोड मे लगे खोखो तथा रेहडी वालों को खुद हटाने की चेतावनी दी गई।
Check Also
शहर की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अब डॉ किरण और बागवानी विभाग संदीप को मिला
अमृतसर, 16 सितंबर: नगर निगम ने शहर की बिगड़ी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और बागवानी विभाग …