वेतन नहीं मिलेगा,एसीआर भी होगी खराब
अमृतसर,11 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल तथा एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशि द्वारा निगम के समूह विभागों की टैक्स रिकवरी बहुत कम आने पर विभागो के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की गई। निर्धारित लक्ष्य से सभी विभाग बहुत ही पीछे चल रहे हैं ।जिस पर मीटिंग में सभी अधिकारियों की जमकर क्लास लगी और उनको चेतावनी भी दी गई। सभी से टैक्स रिकवरी के ब्योरे मांगे गए। निगम की आमदनी वाले महत्वपूर्ण विभाग प्रॉपर्टी टैक्स,वाटर व सीवरेज चार्जेस, से विस्तार पूर्वक रिपोर्ट मांगी गई। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग निर्धारित लक्ष्य से 7 करोड़ रूपये पीछे होने से उनसे जोन वाइज रिपोर्ट मांगी गई ।जिसमें नॉर्थ जोन का टैक्स कम पाया गया। विभाग के सुपरिंटेंडेंटो को सख्त निर्देश दिए गए कि समूह कमर्शियल व रिहायशी यूनिटों को नोटिस जारी किए जाएं और सभी को सूचना पहुंचाई जाए कितने कितने समय से टैक्स बकाया चल रहा है।डिफाल्टर पार्टियों को भी नोटिस जारी किए जाए। रिकवरी स्टॉफ फील्ड में जाकर टैक्स एकत्रित करने के लिए लोगों को जागरूक करें तथा इस वित्त वर्ष का 31 दिसंबर से पहले पहले टैक्स रिकवर करवाएं और लोगों को बताएं कि इसके उपरांत 10% जुर्माना लगना शुरू हो जाएगा।इसी तरह से वाटर व सीवरेज चार्जेस विभाग से ब्योरे लिए गए कि अब तक उपभोक्ताओं को कितने बिल बांटे जा चुके हैं और कितने बिलों का भुगतान आ चुका है।जिन उपभोक्ताओं को अभी तक बिल ही नहीं दिए गए सभी को जल्द से जल्द बिल बांटे जाए ताकि करोड़ों रूपये पीछे चल रहा विभाग पटरी पर आ सके। एमटीपी विभाग को भी चेतावनी दी गई कंपोजिशन फीस की आमदनी में बढ़ावा किया जाए। इसी तरह से अपने लेआउट प्लान जल्द से जल्द तैयार करके टैक्स रिकवरी की जाए। लाइसेंस ब्रांच को निर्देश किए गए की जो होटल पिछले कई दिनों से खुल चुके हैं उनसे कंजर्वेंसी टैक्स वसूल किए जाएं। टैक्स रिकवरी में काफी पीछे चल रहा विज्ञापन विभाग को भी सख्त चेतावनी दी गई और उनसे रिपोर्ट भी मांगी गई।लैंड विभाग से भी बकाया रेंट तथा सेल आफ प्रॉपर्टी के प्लान तैयार करने को भी कहा गया।
15 दिन बाद फिर होगी रिव्यू मीटिंग: कोमल मित्तल

निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि रिकवरी बहुत कम आने पर समूह विभागीय अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि निगम के पास वेतन जारी करने के लिए राशि नहीं है अगर रिकवरी ना लाई गई तो वेतन नहीं दे पाएंगे।उन्होंने कहा कि रिकवरी ना लाने पर अधिकारियों की एसीआर मे यही लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज विभागीय अधिकारियों द्वारा पूरे पूरे ब्यूरो के साथ कागजात नहीं लाए गए थे ।15 दिनों बाद दोबारा रिव्यू मीटिंग की जाएगी।