निगम के समूह विभागों से 18 दिसंबर तक मांगे गए प्रस्ताव
अमृतसर, 11 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम के जनरल हाउस की बैठक 25दिसंबर से पहले होने जा रही है। निगम की एजेंडा विभाग द्वारा समूह विभागों से 18 दिसंबर तक एजेंडे में प्रस्ताव डालने के लिए मांगे गए हैं। इससे पहले इसी वर्ष फरवरी माह में हाउस की बैठक हुई थी। मार्च महीने से कोविड-19 के चलते हाउस की बैठक नहीं बुलाई जा सकी। जिस कारण कुछ महत्वपूर्ण कार्य तथा पार्षदों की हाउस संबंधी समस्या नहीं सुनी जा सकी। कोविड-19 के चलते मेयर करमजीत सिंह रिंटू द्वारा जोन वाइज पार्षदों से बकायदा तौर पर मीटिंग करके समस्याएं सुनकर पहल के आधार पर हल करवाते रहे हैं । शहर के विकास संबंधी वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग करके विकास कार्य भी जारी रखे गए हैं ।लंबे अंतराल के बाद जनरल हाउस की बैठक होने जा रही है।
हाउस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे :मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि वैसे तो पहले हाउस की बैठक जल्द बुलाई जाती रही है किंतु कोविड-19 के चलते 10 महीने तक मीटिंग नहीं बुलाई जा सकी। उन्होंने कहा कि समूह विभागीय अधिकारियों को 18 दिसंबर तक सभी प्रस्ताव डालने के लिए कह दिया गया है। एजेंडा तैयार होने में भी कुछ समय लग जाता हैं ।उसके उपरांत मीटिंग से 72 घंटे पहले समूह हाउस को एजेंडा वितरित भी करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाउस बैठक में विकास कार्यों के साथ-साथ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे।