Breaking News

अमृतसर गेम्स एसोसिएशन(ए जी ए ) की नई टीम मनोनीत

सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी,  विजय ढ़ीगंरा, डॉक्टर शहबाज, आईएस बाजवा वॉइस प्रधान  अमन रणदेव, मनमोहन सिंह, डॉ रवि सैनी ज्वाइंट सेक्टरी राकेश कुमार, नरेंद्र शर्मा असिस्टेंट सेक्टरी, शरद सेखड़ी  फाइनेंस सेक्टरी चुने गए

चुने गए जॉइंटज्वाइंट सेक्टरी को फूल मालाएं पहनाते हुए रमन बख्शी

अमृतसर,12 दिसंबर (राजन गुप्ता): कई वर्षों के उपरांत  अमृतसर गेम्स एसोसिएशन (ए जी ए) के चुनाव हुए एसडीएम वन  विकास हीरा की  देखरेख में जिला परिषद कार्यालय में चुनाव संपन्न करवाए गए।वाइस प्रेसिडेंट, असिस्टेंट सेक्टरी तथा एजेक्टिंग मेंबरो के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गए। जॉइंट सेक्टरी  तथा फाइनेंस सेक्टरी के चुनावों में वोटिंग हुई। जॉइंट सेक्टरी के चुनाव में अमन रणदेव, मनमोहन सिंह तथा रवि सैनी को प्रकाश चंद, अश्वनी स्याल, राजिंदर धवन के मुकाबले में बहुत ही अधिक मत पड़े।इसी तरह फाइनेंस सेक्टरी शरत सेखड़ी  को मनीष सैनी के मुकाबले में बहुत ही अधिक मत पढ़ें।
इस तरह रमन बख्शी,विजय ढींगरा,डॉक्टर शहबाज,आईएस बाजवा वॉइस प्रधान अमन रणदेव,मनमोहन सिंह,डॉक्टर रवि सैनी जॉइंट सेक्टरी राकेश कुमार,नरिंदर शर्मा असिस्टेंट सेक्टरीशरत सेखड़ी फाइनेंस  सेक्टरी तथा राजन त्रिखा, तिलक राज भाटिया, विवेक शर्मा, राजीव चोपड़ा, ओ पी कनौजिया,संजीव छाबड़ा,बलराज मेहरा, दविंद्र कुमार शर्मा,इकबाल सिंह,रमेश कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, जीवन कुमार चोपड़ा, संजीव पुरी,राजीव महाजन,हरिकिशन भाटिया,सुनील शर्मा, राजकुमार एजेक्टिव मेंबर चुने गए।

विजय चिन्ह के साथ रमन बख्शी व उनकी टीम

सी. डिप्टी मेयर रमन बख्शी की पूरी टीम विजय  होने पर सभी ने कहा पिछले लंबे अरसे से सभी एक टीम के तौर पर वर्क कर रहे थे तभी विजय हुए हैं ।सभी ने कहा कि पिछले लंबे समय से अमृतसर की क्रिकेट तथा गांधी मैदान का बुरा हाल था,अब ठीक करवाया जाएगा।विजय हुई टीम को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

चुनी गई पदाधिकारियों की टीम

ग्राउंड का सुधार, क्रिकेट का मियार ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे: रमन  बख्शी
चुने गए वाइस प्रधान सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि जॉइंट सेक्टरी तथा असिस्टेंट सेक्टरी की वोटिंग मे 114 मेंबरो  द्वारा मत डाले गए ।चुने गए पदाधिकारियों को 104-104 मत पड़े और सभी लगभग 94 मतों से विजय हुए हैं।  उन्होंने कहा कि यह जीत क्रिकेट के पुराने खिलाड़ियों की जीत है। उन्होंने कहा गांधी ग्राउंड का सुधार तथा शहर में क्रिकेट का मियार  ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे ।उन्होंने कहां कि  बड़े ही खुशी की बात है कि सभी ग्रुप एक प्लेटफार्म पर खड़े हुए हैं ।चुने गए  पदाधिकारियों अब एकजुट होकर कार्य करना होगा क्योंकि कुछ लोग गड़बड़ी करने के फिराक में है जिनको  मुँहतोड़ जवाब देना होगा।

About amritsar news

Check Also

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा:टी-20 सीरीज में कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव; वनडे में रोहित कैप्टन

सूर्यकुमार यादव अमृतसर,18 जुलाई: श्रीलंका दौरे के लिए  बीसीसीआई ने आज को टी-20 और वनडे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *