
अमृतसर,14 दिसंबर (राजन गुप्ता ): कोरोना का लगातार प्रकोप बढ़ रहा है।आज जिला अमृतसर में 44 लोग कोरोना पॉजटिव तथा 2 कोरोना मरीजो की मृत्यु हुई है। आज संक्रमित हुए लोगो मे 30 लोग कमन्युंटी से तथा 14 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। आज मरने वालों में गुरचरण सिंह(60) निवासी भल्ला कॉलोनी,जसवंत सिंह(69)निवासी घी मंडी शामिल है।


Amritsar News Latest Amritsar News