अमृतसर,18 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए शनिवार छुट्टी होने के बावजूद कार्यलय खुले रहेंगे । निगम कमिश्नर कोमल मित्तल दोबारा उपभोक्ताओं की सहूलतो के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि निगम के मुख्य कार्यलय रंजीत एवेन्यू में सीएफसी सेंटर तथा सभी जोनल कार्यलय खुले रहेंगे। उपभोक्ता वहा जाकर टैक्स जमा करवा सकते है । 31 दिसंबर के बाद टैक्स जमा करवाने वालों को 10% जुर्माना लगना शुरू हो जाएगा ।प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सभी अधिकारी भी लोगों को इस संबंधी जागरूक कर रहे हैं। इस वित्त वर्ष में विभाग को अभी तक 13 करोड़ रूपये टैक्स एकत्रित हुआ है,जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले में 7 करोड रूपये कम है।
Check Also
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने भद्रकाली क्षेत्र का किया दौरा, लोगों की सुनी समस्याएं , कहा जल्द होगी हल
विधायक डॉ अजय गुप्ता लोगों की समस्या सुनते हुए। अमृतसर, 7 सितंबर :केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र …