
अमृतसर, 21दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम के नॉर्थ,वेस्ट, साउथ, केंद्रीय व पूर्वी जोनों में अब तक552अधिकारी व कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कैंप लगाकर किए जा चुके हैं। इनमें 549लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आज गुरुनानक भवन सिटी सेंटर मे हुए पूर्वी जोन के105 टेस्टों में 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हे होम आइसोलेट करके इलाज शुरू करवा दिया गया है।
जिला अमृतसर में आज 18लोग कोरोना संक्रमित,2की मौत

आज जिला अमृतसर में 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।जिनमें 13लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 5 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। आज 2 कोरोना मरीजों की मृत्यु होने की रिपोर्ट है. जिनमें बलदेव सिंह (74)निवासीआजाद नगर पुतली घर तथा कुलविंद्र सिंह (45)निवासी चक्क कमाल खान शामिल है।


Amritsar News Latest Amritsar News