हाउस मीटिंग की तैयारी लगभग मुकम्मल:मेयर रिंटू
अमृतसर, 21 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम की जनरल हाउस की होने जा रही मीटिंग के लिए निगम अधिकारियों द्वारा तेजी से प्रस्ताव डाले जा रहे है ।अब तक मीटिंग के एजेंडे के लिए 66 प्रस्ताव आ चुके हैं। इसमें निगम के सभी विभागों के प्रस्ताव शामिल है।शहर की समूह वार्डो के लिए 20-20 लाख रुपयों के विकास कार्यों के प्रस्ताव भी तैयार हो चुके हैं। इसके अलावा एमटीपी विभाग के भी तीन प्रस्ताव बन चुके हैं। निगम की जनरल हाउस की बैठक कोरोना कॉल के चलते 11 महीने बाद होने जा रही है।
हाउस मीटिंग की तैयारियां लगभग मुकम्मल: मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि लंबे अंतराल के उपरांत होने जा रही जनरल हाउस की बैठक की तैयारियां लगभग मुकम्मल कर ली गई है ।उन्होंने कहा कि शहर के विकास तथा लोगों की मूलभूत सुविधाएं के लिए प्रस्ताव डाले गए हैं। कोविड-19 के चलते मीटिंग में सरकारी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि मीटिंग से 72 घंटे पहले समूचे हाउस को एजेंडा वितरित कर दिया जाएगा।