अमृतसर,28 नवंबर:पंजाब विधानसभा शीत सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग की घोषणा कर दी है। सीएम मान ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेवेन्यू, हेल्थ और एग्रीकल्चर में ए आई का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका पायलट प्रोजेक्ट सरकार सड़कों के मैन्युअल एस्टीमेट पर चलाकर देख चुकी है और उसके फायदे भी सामने आए हैं।सीएम मान ने कहा ए आई की जांच के लिए सड़कों की रिपेअर के मैन्युअल एस्टीमेट तैयार किया गया। हैरानी होगी कि ए आई तकनीक के जरिए तैयार एस्टीमेट में 65 हजार किमी का गैस 163.26 करोड़ रुपए मैन्युअल एस्टीमेट से कम था। वहीं, 540 किमी. ऐसी सड़कें मिली, जो हैं ही नहीं। ये वे सड़कें थी, जो कागजों में थी, लेकिन धरती पर नहीं । पुराने समय में इन सड़कों को तैयार करने व रिपेयर पर भी खर्च किया गया।
बीजेपी चल रही पंजाब एंटी
सीएम भगवंत मान ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पंजाब एंटी चल रही है। उन्होंने पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ पर तंज कसते हुए कहा कि वह उनसे सवाल पूछना चाहते हैं, जो पहले कांग्रेस में थे और अब पंजाब बीजेपी प्रधानहैं। सीएम मान ने आरोप लगाया कि बीजेपी पंजाब का पैसा रोक रही है। वहीं, जब कोयला लेने गए तो श्री लंका से मंगवाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा का वस चले तो जन मन गण राष्ट्रीय गान में से पंजाब को हटा दे। वहीं, उन्होंने कहा कि आज दो मनी बिल पेश किए जा रहे हैं और कल तीन बिल पेश किए जाएंगे। जो पंजाब की अर्थ व्यवस्था से जुड़ा हुआ है। इससे पंजाब की अर्थ व्यवस्था में सुधार होगा।
विधायक कुंवर ने सफाई करने वाली कंपनी पर उठाएं सवाल
अमृतसर उत्तरी क्षेत्र के विधायक डॉ कुंवर विजय प्रताप ने विधानसभा में कहा कि गुरु नगरी अमृतसर की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि नगर निगम अमृतसर ने सफाई व्यवस्था को लेकर एक कंपनी को ठेका दिया हुआ है। नगर निगम का इस कंपनी पर कोई कंट्रोल नहीं है। जिस कारण शहर की स्थाई व्यवस्था बहुत ही खराब है। उन्होंने शहर की खराब सीवरेज व्यवस्था और दूषित पेयजल जल आने का मुद्दा भी उठाया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें