अमृतसर 29 नवंबर:पंजाब पुलिस और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एक बार फिर सीमा पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बीएसफ और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन करके सूचना के आधार पर आज सुबह अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान 1 किलो हेरोइन को जब्त करने में सफलता हासिल की है। बीएसफ और पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारियों की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार बुधवार को सीमावर्ती क्षेत्र के गांव रणिया के करीब ड्रोन मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद बीएसफ और पंजाब पुलिस ने जॉइंट टीम बना सर्च शुरू कर दिया। हलकी धुंध के बीच दोनों टीमें सर्च में जुट गईं। इस दौरान खेतों से दो पैकेट मिले, जिनके साथ रिंग लगे थे।स्पष्ट था कि इन्हें छोटे ड्रोन्स की मदद से फेंका गया है। सुरक्षा जांच के बाद दोनों पैकेट्स को जब्त करके जांच शुरू कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि ये दो छोटे पैकेट सफेद रंग के लिफाफे में थे। इन दोनों पैकेट्स से आधा-आधा किलो हेरोइन के पैकेट निकले।फिलहाल इनके सेंपल जांचके लिए भेज दिए गए हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें