Breaking News

पंजाब विधानसभा शीत सत्र के अंतिम दिन चार बिल सर्वसम्मति से पास: कांग्रेस ने इन बिलों का बहिष्कार किया ; सदन से किया वॉकआउट

अमृतसर,29 नवंबर(राजन):पंजाब विधानसभा शीत सत्र के दूसरे और अंतिम दिन की कार्यवाही के दौरान 4 बिल पेश किए गए, जिन्हें सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। वित्त मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी पंजाब संशोधन विधेयक-2023 और रजिस्ट्रेशन पंजाब संशोधन विधेयक-2023 पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने पंजाब कैनाल एंड ड्रेनेज बिल-2023 पेश किया। यह बिल भी सदन में सर्वसम्मति से पास हो गया। कांग्रेस ने जहां इन बिलों का बहिष्कार किया और सदन से वॉकआउट किया, वहीं अकाली दल ने इन बिलों पर सहमति जताई।आज लॉ एंड ऑर्डर पर हंगामा हुआ।

इस दौरान प्रस्ताव पेश करने के दौरान विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के मुद्दों को उठाने के लिए अतिरिक्त समय मांगा। जब स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने स्पष्ट किया कि मुद्दे उठाए जा चुके हैं तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं कांग्रेस के वॉकआउट के बाद विधानसभा में नए संशोधन बिल पेश किए गए। उनके पास होते ही विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कंपनी का उठाया मुद्दा

केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय गुप्ता ने विधानसभा में शहर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था को लेकर कंपनी को दिए हुए ठेके का मुद्दा उठाया। विधायक डॉ  गुप्ता ने कहा कि गुरु नगरी अमृतसर में प्रतिदिन 1 लाख से अधिक श्रद्धालु श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह पर गंदगी के ढेर देखकर उन पर ठीक प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि साल 2016 की सरकार द्वारा शहर की सफाई, दाना मंडी भगतावाला में कूड़े के डंप का सारा कूड़ा हटाने और वहां पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने का कॉन्ट्रैक्ट किया गया था। उन्होंने कहा कि जब कॉन्ट्रैक्ट किया गया तब कूड़े के डंप में 13 लाख मैट्रिक मैट्रिक टन कूड़ा था। उन्होंने कहा कि 7 साल बीत जाने के बाद भी डंप में इस वक्त 18 लाख मैट्रिक टन से अधिक कूड़ा है और ना ही वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू हो पाया है। उन्होंने कहा कि शहर में कूड़े की लिफ्टिंग के लिए कंपनी से किए गए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार 270 गाड़ियों से कूड़ा उठाया जाना था किंतु कंपनी की इस वक्त बहुत कम गाड़ियां चल रही है, जिससे शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। जांच में जो भी कंपनी और नगर निगम का अधिकारी दोषी पाया जाता है उसके विरुद्ध सख्त सख्त कार्रवाई की जाए। विधायक डॉ अजय गुप्ता ने “अमृतसर न्यूज़ अपडेट्स” से बातचीत करते हुए कहा इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलकर विस्तार पूर्वक भी बात बताई है।

विधायक डॉ जसबीर सिंह संधू ने शहर की सीवरेज व्यवस्था पर उठाए सवाल

वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक जसबीर सिंह संधू ने विधानसभा में शहर की खराब सीवरेज व्यवस्था को लेकर मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शहर में सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है। इस ओर  नगर निगम के अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के सभी विधायक इस समस्या की हल के लिए नगर निगम को कहते हैं। जिसका कोई हल नहीं निकल पा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की सीवरेज व्यवस्था बहुत पुरानी है। उस वक्त शहर की आबादी बहुत कम थी। विशेष कर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र  की सीवरेज  व्यवस्था खराब होने से लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने समय के तीन एसटीपी प्लांट लगे है,उनकी कैपेसिटी बहुत कम है। इस एसटीपी प्लांटो की कैपेसिटी को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जितना भी फंड चाहिए सरकार फंड जारी करें।

विधायक कुंवर ने सफाई करने वाली कंपनी पर उठाएं थे सवाल

अमृतसर उत्तरी क्षेत्र के विधायक डॉ कुंवर विजय प्रताप ने गत दिवस विधानसभा में कहा कि गुरु नगरी अमृतसर की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि नगर निगम अमृतसर ने सफाई व्यवस्था को लेकर एक कंपनी को ठेका दिया हुआ है। नगर निगम का इस कंपनी पर कोई कंट्रोल नहीं है। जिस कारण शहर की स्थाई व्यवस्था बहुत ही खराब है। उन्होंने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के इलाकों का नाम लेकर कहा कि खराब सीवरेज व्यवस्था और दूषित पेयजल जल आने आने से क्षेत्र के लोगों का बुरा हाल है ।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान 15 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा : डिप्टी कमिश्नर

फाइल फोटो डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी। अमृतसर,14 अक्टूबर : डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *