राही परियोजना को ऑटो चालकों ने नहीं अपनाया, पिछले 6 महीनो में मात्र 586 ई ऑटो आए सड़कों पर
अमृतसर, 29 नवंबर (राजन):अमृतसर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा शुरू की गई राही परियोजना को शहर के डीजल ऑटो वालों ने नहीं अपनाया है। शहर में इस वक्त 35 हजार से अधिक डीजल ऑटो चल रहे हैं। पिछले 6 महीना से अमृतसर स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा डीजल ऑटो छोड़कर ई ऑटो लेने के लिए अभियान छेड़ रखा हुआ है। इसके लिए राही परियोजना मेले, डीजल ऑटो चालकों को जागरूक करने के लिए कैंप भी लगाए गए और 1.40 लाख रुपए की सब्सिडी के साथ-साथ अन्य पुरस्कार दिए जाने का हवाला भी दिया गया। इसके बावजूद भी डीजल ऑटो चालकों द्वारा ई ऑटो को नहीं अपनाया गया है। जिसका परिणाम है कि इतना कुछ हो जाने के बाद भी इस वक्त शहर की सड़कों पर मात्र 586 ई ऑटो ही उतर पाए हैं।
निगम कमिश्नर की डीजल ऑटो चालकों को अपील
अमृतसर स्मार्ट सिटी सीईओ एवं कमिश्नर राहुल ने कहा कि इस समय सरकार ने राही परियोजना के तहत अपने पुराने डीजल ऑटो देने और बदले में ई-ऑटो प्राप्त करने वाले ड्राइवरों को 1.40 लाख रुपये मिलेंगे। नकद सब्सिडी के साथ-साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है कि सरकार वाहन खरीदने के लिए नकद सब्सिडी दे और यह केवल एक ऐसी योजना है जिसमें सरकार पुराने डीजल ऑटो चालकों को उनके पुराने डीजल ऑटो के बदले 1.40 लाख रुपये दे रहीं है कमिश्नर राहुल ने सभी डीजल ऑटो चालकों से अपील की है कि राही परियोजना के तहत 1.40 लाख रुपये की सब्सिडी के साथ ई-ऑटो प्राप्त करने का यह आखिरी मौका है और इस योजना का लाभ 31 दिसंबर 2023 तक लिया जा सकता है। इसके अलावा 31 दिसंबर 2023 तक ई-ऑटो लेने वाले ड्राइवरों को ऑटो कंपनियों की ओर से भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसलिए सभी डीजल ऑटो चालकों को सरकार की मुख्य धारा से जुड़ना चाहिए और 31 दिसंबर 2023 से पहले ई-ऑटो के लिए पंजीकरण कराकर वित्तीय लाभ लेना चाहिए। क्योंकि ई-ऑटो खरीदने से जहां दैनिक डीजल और मरम्मत का खर्च बच जाता है, वहीं अधिक बचत होने से घर की आजीविका भी बढ़ती है और शहर का पर्यावरण भी बेहतर होता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें