
अमृतसर,11 दिसंबर(राजन):कंपनी बाग स्थित वेरका बूथ को चोरों ने रविवार सोमवार की मध्यरात्रि को निशाना बनाया। चोर रात बूथ में घुसे औरसीसीटीवी कैमरा, डीवीआर तक साथ ले गए।वेरका बूथ मालिक राकेश शर्मा का कहना है कि चोर रात के समय 1 लाख से अधिक का सामान ले गए हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।राकेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने शनिवार रात 10 बजे बूथ को बंद कर दिया था। सुबह 7 बजे जब बूथ खोला तो सारा सामान बिखरा मिला। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। चोर बूथ की टीन से बनी छत को तोड़ अंदर घुसे थे। इसके बाद चोरों ने दुकान में रखा जूसर, मिक्सर, ग्रिल, एलईडी, माइक्रोवेव और गल्ले में रखा तकरीबन 10 हजार रुपया चुरा लिया।इतना ही नहीं, चोरों ने दूध, दहीं, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स आदि के पैकेट भी चुरा कर साथ ले गए। उन्होंने अपने काउंटर पर पर गौ-शाला की चंदा पेटी भी लगा रखी है। चोर उसमें एकत्रित हजारों रुपए भी साथ ले गए।राकेश शर्मा ने बताया कि चोरों ने अपनी पहचान छिपाने व बचने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों व डीवीआर को भी चुरा लिया। चोर दुकान में लगे तीन कैमरों को साथ ले गए। उन्होंने पंजाब पुलिस पर सवाल उठाया कि शहर में चोरियों की वारदातें बढ़ रही हैं, इसके बावजूद रात के समय पैट्रोलिंग पर ध्यान नहीं दिया जाता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News