
अमृतसर,26 दिसंबर:अमृतसर का एक वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे हैं और उनके हाथों में पिस्तौल है। युवकों द्वारा पिस्तौल को हवा में लहरा कर गजब की दबंगई दिखाई जा रही है।ये वीडियो अमृतसर के अशोका चौक का है, जहां रात के समय किसी अज्ञात कार चालक ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। ये वीडियो 29 सेकंड का है, जिसमें बाइक पर तीन लोग सवार है, जो सड़क पार करते हुए दिखाई दे रहे है।
पिस्तौल के बल पर गाड़ी को रोका
बाइक के पीछे बैठा युवक अपने हाथ में पिस्तौल लहरा रहा है। रास्ता पार करने के लिए उसी पिस्तौल के बल पर एक थ्री-व्हीलर टेंपो को भी रोकते हुए दिख रहा है। हैरानी की बात यह है कि उक्त चौक में पुलिस की नाकाबंदी होने के बावजूद भी पुलिस ने इन बाइक सवारों को रोकने तक की कोशिश ही नहीं की। फिलहाल यह वीडियो पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के पास भी पहुंचा है और उन्होंने इस मामले की जांच कर आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार करने के भी निर्देश दिए है। पुलिस आरोपितों की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
वीडियो बनाते देख भागे युवक
जानकारी के अनुसार यह वीडियो सोमवार की रात का बताया जा रहा है, जब वह बाइक सवार रेलवे रोड से अशोका चौक के नजदीक पेट्रोल पंप से होते हुए भंडारी पुल की तरफ जा रहे है। बाइक पर तीन लोग सवार है और उनकी पीछे बैठे युवक ने अपना पिस्तौल निकाला और हवा में लहरा दिया। रास्ते से गुजर रहे एक थ्री-व्हीलर को भी उसने रोककर आगे जाने की कोशिश की। इसके बाद कार चालक ने उनका वीडियो बनाया। ये देखकर की उनका वीडियो बनाया जा रहा है, वह वहां से जल्द ही निकल गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें