कुछ प्रस्तावों को होल्ड किया गया ,नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट पर भी उठे सवाल, भाजपा पार्षदों की मेयर के साथ हुई नोकझोंक, सीनियर डिप्टी मेयर ने ऑटो वर्कशॉप पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, मीडिया रूम में स्क्रीन बंद होने से मीडिया कर्मी हुए नाराज
सदन को संबोधित करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, साथ कमिश्नर कोमल मित्तल, विधायक इंदरबीर सिंह बुलारिया

अमृतसर, 31दिसम्बर (राजन गुप्ता): नगर निगम के जनरल हाउस की एक बैठक मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में हुई।मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने सदन मे वर्ष 2020 के दौरान प्रख्यात व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में लगभग 90 प्रस्तावों को पारित किया गया।मेयर रिंटू कहा कि कुछ प्रस्तावों को होल्ड किया गया है तथा कुछ प्रस्तावों पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। जिसमें दर्जा 4 कर्मियों की तरक्की के प्रस्ताव को छोड़कर सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई । बैठक में विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने विशेष रूप से भाग लिया और उन्होंने शहीद बाबा प्रताप सिंह जी को समर्पित एक टेबल एजेंडा रखा और शहीद बाबा प्रताप सिंह जी के नाम चाटीविंद गेट से टाहलीवाला चौक तक सड़क का नाम प्रस्तावित किया। इस अवसर पर मेयर रिंटू ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण सदन की बैठक में देरी हुई थी, लेकिन आज की बैठक में सभी पार्षदों ने नगर निगम के लगभग हर वार्ड से संबंधित 100 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर सहमति व्यक्त की और सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों में नगर निगम ने लगभग 4 सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य किए हैं, जबकि पिछले निगम हाउस ने केवल 125 करोड़ रुपये के ही किए थे। इस तरह से वर्तमान सदन ने अमृतसर शहर को एक रिकॉर्ड स्तर पर विकसित किया है और इन 100 करोड़ रुपये के विकास से शहर की छवि और भी बेहतर होगी। उन्होंने सदन में उपस्थित सभी पार्षदों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि इन सभी पार्षदों के सहयोग से गुरु नगरी श्री अमृतसर साहिब का चेहरा बदल जाएगा।
नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट की विस्तार से दे जानकारी
सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने वर्ल्ड बैंक के सहयोग से नहरी पानी योजना के प्रोजेक्ट के बारे में कहां कि 10 माह पूर्व इस प्रोजेक्ट के संबंध में इसी हाल में मीटिंग करके इस प्रोजेक्ट संबंधी डेमो दिखाया गया था ।इसके बाद किसी भी पार्षद को इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई। अब जो उन्हें सोर्सो से जानकारी मिल रही है कि जमीन खरीद ली गई है और प्रोजेक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर भी शुरू हो चुका है ।उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की विस्तारपूर्वक रिपोर्ट पूरे हाउस को दी जाए ।तब तक इस प्रोजेक्ट पर कार्य ना हो। इस प्रोजेक्ट को लेकर कमेटी का गठन किया जाए।
सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने नगर निगम की दर्जनों यूनियनों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि निगम की अलग-अलग यूनियने आपस में लड़ती रहती है और इनके पदाधिकारी नेतागिरी में लगे रहते हैं, जिससे शहरवासियों को नुकसान हो रहा है ।उन्होंने कहा कि जैसे रेलवे की यूनियने चुनाव करवा कर बनती है।उसी तर्ज पर निगम मे भी चुनाव करवाकर निगम यूनियन एक प्लेटफार्म पर बनाई जाए।
ऑटो वर्कशॉप की विजिलेंस से हो जांच
रमन बख्शी ने निगम की ऑटो वर्कशॉप यूनियन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑटो वर्कशॉप में पेट्रोल डीजल का लाखो रुपयों का घोटाला हो रहा है ।इसमें बड़े पैमाने पर घपला हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऑटो वर्कशॉप की विजिलेंस ब्यूरो से जांच करवाई जाए और ऑटो वर्कशॉप में भ्रष्टाचार से लिप्तो के विरुद्ध सख्त सख्त कार्रवाई की जाए।
रमन बख्शी ने प्रॉपर्टी टैक्स विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किराए वाली बिल्डिंग तथा खुद मलकियत वाली बिल्डिंग मे विभागीय अधिकारी काफी हेर फेर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी नया सॉफ्टवेयर भी ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है।
रमन बख्शी ने कहां की रामतीर्थ गौशाला को सरकारी पदों से रिटायर हुए अधिकारी चला रहे हैं जब उक्त रिटायर हो चुके अधिकारी निगम के सेहत अफसर डॉ अजय कवर के पास किसी तरह की सहायता के लिए आते हैं ।डॉ अजय कवर उन से ठीक तरह से बात नहीं करते है। उन्होंने कहा कि इस गौशाला को नगर निगम बढ़-चढ़कर सहयोग दें।
सफाई करने वाली कंपनी का एमओयू सस्पेंड करो
सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहां की निगम ने जिस कंपनी को सफाई करने का ठेका दिया हुआ है। उस कंपनी ने शहर का बेड़ा गर्क किया हुआ है ।उन्होंने कहा कि इस कम्पनी का एमओयू सस्पेंड करके शहर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पांच कंपनियों को सफाई संबंधी आने वाले दिनों में ठेका अलाट किया जाए।
पार्षद महेश खन्ना ने भी नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए उसके इलावा महेश खन्ना ने कहा कि निगम के ओएंडएम विभाग द्वारा वाटर सप्लाई तथा सीवरेज लाइनों की वार्षिक मेंटेनेंस का लगभग 5 करोड रुपयों का प्रस्ताव डाला है बतौर चेयरमैन उन को इसकी जानकारी नहीं दी गई ।उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव नंबर 9 की कमेटी बनाकर जांच उपरांत इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाए।
निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का डोप टेस्ट हो
पार्षद जितेंद्र सोनिया ने कहा कि निगम के कुछ अधिकारी व कर्मचारी नशो का सेवन करते हैं ।उन्होंने कहा कि निगम के समूह अधिकारियो व कर्मचारियों का डोप टैस्ट करवाया जाए। जिनकी पोस्टिव रिपोर्ट आए ,उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
पार्षद प्रदीप शर्मा ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी मुक्त करके उनको पक्के हक देने के लिए प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। पार्षद प्रमोद बबला अपनी वार्ड में कम लगी एलइडी स्ट्रीट लाइट तथा कम सफाई सेवकों के होने का मुद्दा उठाया।
पार्षद दमनदीप सिंह ने बीआरटीसी के रूट खाली रहने तथा इस रूट के दोनों और ट्रैफिक जाम होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीआरटीसी रूट पर कोई और भी ट्रैफिक व्यवस्था शुरू की करवाई जाए। उन्होंने भी अपनी वार्ड में कम सफाई सेवक होने की बात की। पार्षद जीत सिंह भाटिया ने अपनी वार्ड में एलइडी स्ट्रीट लाइट कम लगने तथा सवाई सेवक कम होने की बात कही। पार्षद रजनी ने कहा कि लैंड विभाग का एक कर्मचारी रेहडिया लगाने वालों से कथित रिश्वत ले रहा है अगर रेहडी वाले उसको कथित रिश्वत नहीं देते तो उनकी रेहड़िया उठा ली जाती है। पार्षद विकास सोनी ने कहा कि पार्षदों का मासिक भत्ता बढ़ाया जाए । पार्षद अविनाश जोली ने कहा कि निगम गौशालाओं की ग्रांट बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि रामतीर्थ गौशाला को भी नगर निगम पूरी तरह से बढ़-चढ़कर सहयोग दें। पार्षद सुरिन्द्र चौधरी ने कहा कि टीपी स्कीम प्रस्ताव पर भी कमेटी का गठन किया जाए। पार्षद जितेंद्र सिंह मोती भाटिया ने कहा कि घी मंडी क्षेत्र का नाम बदलने के प्रस्ताव पर दोबारा विचार किया जाए। पार्षद संध्या सिक्का ने कहा कि उनकी वार्ड में भी एलइडी स्ट्रीट लाइट कम लगी है तथा उनकी वार्ड में सफाई सेवकों की कमी है।
भाजपा पार्षद मेयर करमजीत सिंह रिंटू से भिड़े
भाजपा पार्षद द्वारा अपने सवाल पर मेयर रिंटू से लगातार जवाब मांगने पर मेयर ने उनको कहा कि उन सभी को जवाब मिल जाएंगे। जिस पर भाजपा पार्षद नेत्री संध्या सिक्का, पार्षद जरनेल सिंह डोट ,पार्षद अमन ऐरी,पार्षद देवेंद्र पहलवान लगातार सदन में खड़े रहकर लगातार शोर मचा कर जवाब मांगते रहे। जिस पर मेयर रिंटू व भाजपा पार्षदो के बीच नोकझोंक हो गई। मेयर द्वारा पार्षद जरनैल सिंह डोट को बिल्डिंगों का दलाल कहने पर भाजपा पार्षदों ने भी मेयर पर गंभीर आरोप लगाए।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू कहां की स्मार्ट सिटी एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिन जिन वार्डों में लाइटे कम लगी है उन वार्डो में 1 महीने उपरांत लाइटे लग जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक के सहयोग से नहरी पानी योजना के प्रोजेक्ट कि अधिकारियों से पूरी पूरी रिपोर्ट लेंगे। इस सबंधी समूचे हाउस को जानकारियां दी जाएगी। इसके उपरांत ही इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि दर्जा चार कर्मियों की पदोन्नति को लेकर प्रस्ताव को निगम के लॉ-अफसर से पूरी पूरी जानकारियां तथा उन उन कर्मचारियों की सर्विस बुक, सर्विस अवधि की पूरी जानकारियां आने के उपरांत ही प्रस्ताव डाला जाएगा।

मीडिया रूम की स्क्रीन बंद होने पर मीडिया कर्मियों द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राउंड फ्लोर से तीसरी मंजिल पर स्थित मीटिंग हॉल के बाहर पहुंच गए किंतु पुलिस कर्मियों ने उनको मीटिंग हॉल के भीतर नहीं जाने दिया गया।
