
अमृतसर,11 जनवरी:पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने इशारों में नवजोतसिद्धू को चेतावनी दी है। गुरुवार को चंडीगढ़ में नेताओं से मीटिंग के बाद यादव ने मीडिया से बात की। नवजोत सिद्धू की रैलियों के सवाल पर यादव ने कहा कि सिद्धू की होशियारपुर रैली पहले से तय थी । वह इजाजत लेकर गए थे। जब उनसे 21 जनवरी की मोगा रैली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा पंजाब कांग्रेस में अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कोई छोटा वर्कर हो या बड़ा नेता,अनुशासनहीनता की तो कार्रवाई होगी।
अनुशासन एक के लिए नहीं बल्कि सबके लिए होना चाहिए
सिद्धू ने गुरुवार सुबह ही चंडीगढ़ के होटल में देवेंद्र यादव से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद सिद्धू ने कांग्रेस को तेवर दिखाते हुए कहा कि मैंने इंचार्ज को कह दिया है कि अनुशासन जरूरी है, लेकिन यह किसी एक के लिए नहीं बल्कि सबके लिए होना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि मैंने इंचार्ज को बताया कि रैलियों का प्रोग्राम पहले से है। मुझे पता नहीं था कि उनकी मीटिंग इस दौरान हो जाएगी अन्यथा रैली नहीं रखता। सिद्धू ने शिकायत भी की कि पिछले कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने उनसे कभी बात ही नहीं की।सिद्धू ने कांग्रेस में अपने विरोधियों को इशारे में कहा कि ये मेरी निजी लड़ाई नहीं है। यह लड़ाई एक विचारधारा की है। अगर बेहतर कर सकते हैं तो मैं आपके पीछे चलूंगा। अगर कुछ नहीं कर पाते तो फिर निजी आरोप लगाते हैं। वहीं पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग ने फिर कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सिद्धू की मोगा रैली के बारे में मैं बाद में बात करूंगा। जब उनसे पूछा गया कि सिद्धू को पार्टी से निकाल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि जल्दी ही स्थिति साफ हो जाएगी।
सिद्धू बोले- कौड़ी-कौड़ी में बिके हुए लोग
इंचार्ज देवेंद्र के साथ मीटिंग से पहले सिद्धू ने सोशल मीडिया पर शायरी का वीडियो शेयर कर कहा कौड़ी-कौड़ी में बिके हुए लोग, समझौता कर घुटनों पर टिके हुए लोग, बरगद की बात करते हैं, गमलों में उगे हुए लोग”। उनका यह तंज पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग से जोड़कर देखा जा रहा है। वड़िंग ने कल कहा था- “कद भले ही छोटा हो सकता है लेकिन मेरा दिल बड़ा है । मुझे किसी से इनसिक्योरिटी यानी असुरक्षा की भावना नहीं है। कई लोग कद में बड़े हैं लेकिन उनके दिल छोटे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें