
अमृतसर,14 जनवरी:अड्डा झबाल के मौजूदा सरपंच अवन कुमार सोनू चीमा को आज सुबह अड्डा झबाल में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मार दी, जिसमें सरपंच अवन कुमार सोनू चीमा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सरपंच को इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । वहीं बता दें कि अड्डा झबाल के मौजूदा सरपंच पर गोलियां चलाने को लेकर एक सी.सी.टी.वी. सामने आई है। उन्होंने बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे जब अवन कुमार सोनू चीमा भीखी विंड रोड पर एक हेयर कटिंग की दुकान पर अपने बाल कटवा रहा था, तभी दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार आए। उनमें से एक ने बाहर मोटरसाइकिल स्टार्ट रखा जबकि दूसरे ने अंदर जाकर सरपंच अवन कुमार चीमा के पास जाकर गोलियां मार दीं जिससे वह गंभीर घायल हो गया और उसे इलाज के लिए तुरंत अमृतसर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
विदेश में रहने वाले एक व्यक्ति से रंजिश
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रमुख इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जांच की। यह पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी कैद हो गई है। वहीं जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि सोनू चीमा की विदेश में रहने वाले अमृतपाल नामक व्यक्ति के साथ रंजिश थी जो इसे कई बार सोशल मीडिया पर धमकियां दे चुका है और उस पर दर्जनों पर्चे दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News