
अमृतसर,28 जनवरी:श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री से 25 लाख रुपए की सोने की चूड़ियां बरामद की गई हैं। आरोपी ये चूड़ियां दुबई से शर्ट की बाजू में छिपाकर लाया था। उससे पूछताछ जारी है। एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की आई एक्स 192 फ्लाइट शनिवार दोपहर लैंड हुई, जो दुबई से आई थी। इसमें एक पैसेंजर की शक के आधार पर तलाशी ली गई। इस दौरान उससे सोने की 4 चूड़ियां बरामद हुईं। 24 कैरेट की ये चूड़ियां उसकी शर्ट की बाजू में छिपी हुई थीं। चारों चूड़ियों का वजन 400 ग्राम है। इन्हें श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कस्टम AIU स्टाफ ने जब्त कर लिया है। अगर पैसेंजर की ओर से सही डॉक्यूमेंट दिखाए जाते हैं तो ये चूड़ियां उसे वापस कर दी जाएंगी। अन्यथा कस्टम इन्हें कस्टडी में रखेगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें