Breaking News

आप और कांग्रेस, दोनों पार्टियों ही एंटी सिख, एंटी पंजाब व एंटी धर्म दल

अमृतसर,28 जनवरी:शिरोमणि अकाली दल बादल की सांसद हरसिमरत कौर ने सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेका। उन्होंने गुरबाणी श्रवण की, सरबत दे भले की अरदास भी की। सचखंड में नतसम्तक हुई हरसिमरत कौर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार को सिख विरोधी करार दिया है। बकौल हरसिमरत, साल 1984 के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने श्री दरबार साहिब पर हमला करवाकर गुनाह किया था।अब सु्ल्तानपुर लोधी स्थित गुरद्वारा अकाल बूंगा में सीएम मान की फोर्स पंजाब पुलिस ने जूतों सहित गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होकर सिख श्रद्धालुओं पर फायरिंग कर श्री अखंड पाठ को खंडित किया।

‘ सीएम मान ने पुलिस को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी’

हरसिमरत ने कहा कि उम्मीद थी कि सीएम मान सख्त कार्रवाई पुलिस अधिकारियों पर करेंगे,  लेकिन उन्होंने तो पुलिस अधिकारियों को बचाने में ही कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि श्री अकालतख्त साहिब के जत्थेदार रघबीर सिंह के आदेश पर एसजीपीसी ने इस प्रकरण की जांच की तथा जांच रिपोर्ट जत्थेदार रघबीर सिंह को सोंपी।इसके बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व आप दोनों ही गैर धार्मिक व गैर सिखी चेहरा हैं,उक्त पार्टियों के लिए आपसी गठबंधन इस तरह से ठीक है क्योंकि दोनों पार्टियां ही एंटी सिख, एंटी पंजाब व एंटी धर्म दल हैं।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *