
अमृतसर,5 जनवरी(राजन गुप्ता):मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने नगर निगम कर्मचारी तालमेल दल (रजिस्टर ) के नव वर्ष का कैलेंडर रिलीज किया। मेयर ने यूनियन प्रतिनिधियों को उनके प्रयासों के साथ-साथ नव वर्ष के लिए शुभकामनाएं दीं। मेयर रिंटू ने कहा कि निगम के सभी कर्मचारियों ने वर्ष 2020 के दौरान शहरवासियों को कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है और उनकी प्रशंसा करते है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों के लिए इस नए साल में गुरु नगरी की बेहतरी के लिए एक साथ काम करने और नगर निगम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करें । यूनियन के प्रधान हरजिंदर सिंह वालिया ने मेयर करमजीत सिंह रिंटू का धन्यवाद करते हुए कहा कि कर्मचारी तालमेल दल शहर की बेहतरी तथा निगम प्रशासन के साथ हर समय बढ़िया तालमेल सकता है ।इस अवसर पर वाटर सप्लाई सीवरेज सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना,हाउस टैक्स सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद अश्विनी कालेशाह, पार्षद प्रदीप शर्मा, पार्षद पति गुरप्रताप सिंह हैप्पी,पार्षद पति सुनील कॉन्टी,तालमेल दल के पदाधिकारी परमजीत सिंह पम्मा,अरुण सहजपाल,सतेंद्र सिंह,अजीत सिंह,मनोज कुमार, सुपरिटेंडेंट सुनील भाटिया, प्रदीप राजपूत,धरमिंदरजीत सिंह,लवलीन शर्मा,सतपाल,जसविंदर सिंह, अशीष कुमार भी मौजूद थे।