गुरुनगरी में थाने से महज कुछ गज की दूरी पर युवक की हत्या का मामला
अमृतसर, 2 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने अमृतसर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान से पंजाब की कानून व्यवस्था नहीं संभाली जाती तो उन्हें अपने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर थाने के आसपास खड़े रहने वाले लोग सुरक्षित नहीं है तो थाने से दूर अन्य जगहों पर रहने वाले लोगों का क्या हाल होगा?हरविंदर सिंह संधू ने अमृतसर में बीती रात अमृतसर के गेट हकीमां थाने से महज कुछ मीटर दूर एक गरीब रेहड़ी वाले जसपाल सिंह की हथियारबंद नौजवान मोटरसाइकल सवारों की गई हत्या का उदहारण देते हुए कहा कि गुरुनगरी में कानून व्यवस्था दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है। हरजिंदर सिंह संधू ने मृतक जसपाल सिंह के परिजनों से मुलाकात कर सारी घटना की जानकारी ली तथा पीड़ित परिवार से सांत्वना व्यक्ति की। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. राम चावला राजेश हनी, मनीष शर्मा, विक्की कपूर आदि भी उपस्थित थे।
बेखौफ अपराधियों द्वारा पुलिस की नाक के नीचे कई बार वारदातों को अंजाम
हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि गुरुनगरी में हत्या की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी इस इलाके में तथा शहर के विभिन्न हिस्सों में बेखौफ अपराधियों द्वारा पुलिस की नाक के नीचे कई बार वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है और यह अपराधी अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है तथा कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हैं। उन्होंने कहा कि यह हालात सिर्फ अमृतसर के नहीं बल्कि पंजाब के अन्य जिलों के भी है जहां बेखौफ अपराधियों द्वारा हत्यायों, लूटपाट, फिरौती आदि जैसी घटनाएं रोजाना अंजाम दी जा रही हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें