अमृतसर,7 फरवरी (राजन): नगर निगम की सफाई मजदूर यूनियन ने निगम कमिश्नर को अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र दिया है। निगम कमिश्नर के कार्यालय में न होने के कारण कमिश्नर के सहायक कमिश्नर अनिल अरोड़ा ने यूनियन के सरपरस्त केवल कुमार, प्रधान विनोद बिट्टा, महासचिव सुरेंद्र टोना से मांग पत्र लिया। विनोद बिट्टा और सुरेंद्र टोना ने बताया कि यूनियन की पुरानी मांगे जिन में सफाई कर्मियों को प्रत्येक महीने की एक तारीख से लेकर 7 तारीख तक हर हालत में वेतन मिलना चाहिए। निगम की मोहल्ला सुधार कमेटी में 130 मुलाजिम पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट ठीक करवाते हैं। इन मुलाजमो को भी पक्का किया जाए। उन्होंने कहा कि निगम ने एक कंपनी को स्ट्रीट लाइट ठीक करने का जो ठेका दिया हुआ है उसे रद्द किया जाए। निगम में कार्यरत 20 सीवरमेन को भी पक्का किया जाए। उन्होंने कहा कि रिटायर होने वाले सफाई सेवकों का बनता फंड 3 महीने के भीतर हर हालात में देकर उनकी पेंशन भी लगाई जाए। साल 2012 के बाद सभी सफाई सेवकों का पीएफ और सीपीएफ की एंट्री उनके बैंक खातों में दर्ज की जाए। सफाई सेवकों को गस्टेड छुट्टी का भी भुगतान किया जाए।सवाई सेवकों को सफाई करने के लिए उचित सामान भी दिया जाए। विनोद बिट्टा और सुरेंद्र टोना ने कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द न मानी गई तो यूनियन फिर 72 घंटे का नोटिस देकर हड़ताल शुरू कर देगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें