
अमृतसर,13 फरवरी (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग ने अवैध निर्माणो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बिना नक्शा मंजूर करवाए निर्माणाधीन 4 बिल्डिंगों को विच मशीन के माध्यम से तोड़ा गया और दो बिल्डिंगों को सील कर दिया गया। सेंट्रल जोन के एटीपी परमजीत दत्ता, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर और फील्ड स्टाफ की टीम ने कार्रवाई की।

एटीपी परमजीत दत्त ने बताया कि शेरा वाला गेट में 3 बन रही बिल्डिंगों को डिच मशीन के माध्यम से तोड़ा गया। पुराने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कार्यालय के समीप एक बन रही एक बिल्डिंग पर लेंटर डालने के लिए लगाई गई शटरिंग को हटाया गया। अंदुरून शेरा वाला गेट में एक बिल्डिंग और झब्बाल रोड स्थित एक बिल्डिंग को सील कर दिया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर