अमृतसर,13 फरवरी:पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हो रहे हैं। पहली बार दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में संपन्न होंगे।वहीं, प्रश्न पत्र लीक होने से रोकने समेत परीक्षा केंद्र की अन्य गतिविधियों पर मोबाइल ऐप से निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा में करीब 6 लाख से अधिक विद्यार्थीअपीयर होंगे। परीक्षा सुबह 11 बजे से सवा 2 बजे तक चलेगी। 3 घंटे परीक्षा का समय रहेगा, जबकि 15 मिनट पेपर पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को अलग से दिए जाएंगे। बोर्ड मैनेजमेंट की तरफ से सभी विद्यार्थियों को इसके लिए बधाई दी गई है।
6681 केंद्रों पर संपन्न होगी परीक्षा
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार 2.86 लाख व 12वीं में 2.87 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 4676 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कक्षा 10वीं के लिए 2400 व 12वीं कक्षा के लिए 2281 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। वहीं, परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से लेकर अन्य पूरे इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकेगा।परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा का पहरा मजबूत रहेगा। कक्षा 10वीं का इस दौरान पंजाबी ए-पंजाब का संस्कृति व इतिहास और 12वीं का होम साइंस का पेपर आयोजित किया जाएगा। बोर्ड और विभाग की टीमें परीक्षा केंद्रों की जांच करेंगी।
मोबाइल ऐप से यह तीन काम होंगे
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार की गई मोबाइल ऐप कई वजह से खास है। मोबाइल ऐप की खास बात यह है कि जैसे ही प्रश्न पत्र बैंकों से स्कूल में पहुंचेंगे। उस प्रश्न पत्र का पैकेट खोलने के समय एक फोटो क्लिक की जाएगी। यह फोटो पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पहुंचेगी। साथ ही परीक्षा केंद्र की लोकेशन भी साथ में जाएगी। इससे पता चल जाएगा कि पेपर कहीं बाहर तो नहीं खोला गया है । इसके अलावा परीक्षा केंद्र में बैठे सभी स्टूडेंट का सेंटर वाइज इसमें डाटा व फोटो रहेगी। आसानी से स्टूडेंट्स के साथ इसका मिलान हो पाएगा। अगर कोई स्टूडेंट दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा होगा तो पकड़ा जाएगा। वहीं, परीक्षा केंद्रों में कितने विद्यार्थी अपीयर हुए, इसका रिकॉर्ड भी बोर्ड के पास आ जाएगा। बोर्ड का दावा है कि इससे रिजल्ट जल्दी घोषित करने में फायदा होगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें