
अमृतसर,6 मार्च:महा-शिवरात्रि के लिए पाकिस्तान स्थित श्री कटासराज धाम के लिए आज श्री दुर्गियाना मंदिर से जत्था रवाना हुआ। 122 श्रद्धालु बम बम भोले के जयकारों के साथ सुबह रवाना हुए। वहीं दो साल पहले जत्थे के इंचार्ज रहे राकेश अरोड़ा का इस बार भी वीजा रिजेक्ट हो गया है। उन्होंने पाकिस्तान में सिरोपा लेने से मना कर दिया था। जत्थे के इंचार्ज रिबु कांत गोस्वामी ने बताया कि 153 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगाने के लिए भेजे गए थे जिसमें से 122 श्रद्धालुओं को ही वीजा मिल पाया है। उन्होंने बताया कि पहले अमृतसर से वाघा बॉर्डर के जरिए लाहौर जायेंगे और फिर वहां से 250 किलोमीटर दूर श्री कटासराज मंदिर में जायेंगे और वहां पर शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करेंगे। इसके किए बेल पत्र सहित सारा पूजा का समान यहां से ले जा रहे हैं ।
सिर्फ एक दिन पहले मिलता है वीजा
रिपु गोस्वामी जी के मुताबिक वीजा सिर्फ एक जा डेढ़ दिन पहले ही मिलता है जिसके कारण भी कई श्रद्धालु जा नहीं पाते क्योंकि पूरे देश से इसके लिए पासपोर्ट आते हैं। बहुत से श्रद्धालु अमृतसर से हजारों मील की दूरी पर रहते हैं और एक दिन में पहुंच नहीं सकते इसीलिए उनकी मांग है कि वीजा कम से कम 15 दिन पहले मिल जाना चाहिए ताकि सारे श्रद्धालु जा सकें।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें