अमृतसर, 8 मार्च:महा-शिवरात्रि का पर्व शहर में पूरी धूम धाम से मनाया जा रहा है। शिवरात्रि की पिछली रात वाॉल्ड सिटी को कवर करती हुई जागो निकाली गई। वहीं सुबह सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लाइन लगी है। अलग अलग टोलियों में शिव भक्त ने श्री राम तीर्थ धाम से जल लाकर आज शिवलिंग पर चढ़ाया। सुबह सुबह भक्त कावड़ लेकर नंगे पैर जल लेकर आए। अमृतसर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर छोटे बड़े मंदिर ने शोभा यात्रा निकाली। शिवाला भाइयां, बर्फानी मंदिर, बिजली पहलवान मंदिर सहित कई मंदिरों और संस्थाओं की ओर से शहर में शिव की बारात निकाली गई। जिसमें भूत प्रेत बने कलाकार नाचते गौरा के मंदिर तक पहुंचे।
वाॉल्ड सिटी को कवर करते हुए सड़क पर उड़ती भस्म
महाशिवरात्रि की पिछली रात महाकाल सेवा परिवार की ओर से शहर के वाॉल्ड सिटी को कवर करते सड़क पर जागो निकाली गई। लोग भस्म उड़ते और झूमते हुए शिव शंकर का नाम जप रहे थे। यह बेहद मनमोहन नजारा था जब सभी शिव भक्त नाच गा रहे थे और बम बम भोले जप रहे थे।
सुबह से मंदिरों में भीड़
महा शिवरात्रि के पर्व पर सुबह से ही शिव मंदिरों में भीड़ लगी है। लोग बेल पत्र और फूलों के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं वहीं गौरा के लिए श्रृंगार का सामान चढ़ाया जा रहा है। अमृतसर के शिवाला बाग भायियां, शिवाला वीर भान, दुर्गियाना मंदिर स्थित शिवाला सहित शिव पूरी शमशान घाट शिवाला में भी भारी भीड़ है। हजारों की संख्या में लोग माथे पर चंदन तिलक लगाकर अर्चना कर रहे हैं।लोग बेल पत्र और फूलों के साथ पूजा अर्चना की।
हर स्थान पर लंगर
अमृतसर में महाशिवरात्रि के पर्व पर हर गली- मुहल्ले में लंगर लगाया गया है। एक ही रोड पर चार से पांच स्थानों पर लंगर की व्यवस्था है। वहीं हाल गेट के बाहर अमरनाथ सेवा मंडल की ओर से 1100 पौंड का केक तैयार किया जाता है और शिव भक्तों में कटा जाता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें