
अमृतसर,8 मार्च:अमृतसर स्पेशल सेल की ओर से 5 किलो हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन सीमावर्ती क्षेत्र गांव में गेहूं के खेतों में पड़ी हुई मिली है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीआईए स्पेशल सेल के इंचार्ज अमनदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कल देर रात गांव मुहावा से गल्लूवाल वाली साइड जाते हुए गुरुद्वारा से थोड़ा आगे खेतों में एक भारी चीज गिरने की आवाज आई है। उसके बाद कुछ लोगों के खेतों में चलने फिरने से फसल भी खराब हुई है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पेशल सेल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान स्पेशल सेल को के पैकेट मिला। जो की पीली टेप से बंधा हुआ था। जिसे चेक करने पर उसमें से 5 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
थाना घरिंडा में मामला दर्ज
स्पेशल सेल की ओर से थाना घरिंडा में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हेरोइन के संबंध में टेक्निकल सेल और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से हर पक्ष से जांच की जा रही है। जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News