नगर निगम को हो रही लाखों रुपयो की हानि

अमृतसर, 11मार्च(राजन): नगर निगम में पार्किंग स्टैंड माफिया पूरी तरह से हावी है। नगर निगम के पार्किंग स्टैंड अवैध तौर पर चल रहे हैं। जिससे नगर निगम को लाखों रुपए की हानि हो रही है। नगर निगम ने साढ़े 4 महीने पहले पार्किंग स्टैंड की ई ऑक्शन बिड जारी की थी। इस बिड में कचहरी परिसर के आसपास, न्यू डीटीओ ऑफिस के बाहर तथा माता कौला अस्पताल के पार्किंग स्टैंड की बिड भरी गई थी। जिससे नगर निगम को लगभग 25 लाख रुपए अर्जित होने थे। किंतु निगम अधिकारियों द्वारा इस पार्किंग स्टैंड की टेक्निकल बिड खारिज कर दी। पार्किंग माफिया इतना हावी है, यह पार्किंग स्टैंड बिना नगर निगम को कोई टैक्स आए चल रहे हैं। नगर निगम अधिकारियों द्वारा इनको लंबे अरसे तक दोबारा पार्किंग स्टैंड की ई बिड ऑक्शन नहीं लगाई । सबसे महत्वपूर्ण निगम का सबसे बड़ा पार्किंग स्टैंड पंडित दीनदयाल उपाध्याय 25 जनवरी का समाप्त हो चुका है। निगम के एस्टेट विभाग द्वारा 13 फरवरी को दोबारा ई बिड लगाई गई।13 फरवरी को जारी की गईई बिड को कचहरी परिसर के बाहर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग स्टैंड की पांच पांच पार्टियों ने ई बिड भरी किंतु इस ई बिड को भी टेक्निकल तौर पर खारिज कर दिया गया है। अब निगम के सभी पार्किंग स्टैंड की दोबारा ई बिड लगेगी।
3 बड़े पार्किंग स्टैंड की मुनियाद खत्म हो रही
नगर निगम के 3 बड़े पार्किंग स्टैंडो की मुनियाद खत्म हो रही है। निगम के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स की पार्किंग स्टैंड की मुनियाद तो पहले से ही 25 जनवरी को खत्म हो गई है। इस पार्किंग स्टैंड से निगम को लगभग 22 लाख रुपए वार्षिक आमदनी है। इसी तरह से मच्छी मंडी पार्किंग स्टैंड और पुरानी सब्जी मंडी पार्किंग स्टैंड की मुनियाद भी जल्द खत्म हो रही है। इन दोनों पार्किंग स्टैंड से निगम को लगभग 18 लाख रुपए आमदनी होती है। नगर निगम के पहले भी पार्किंग स्टैंड खाली चल रहे हैंऔर अब यह तीनों पार्किंग स्टैंड भी खाली होने जा रहे हैं। इसके अलावा शहर में दर्जनो पार्किंग स्टैंड नगर निगम की जमीन पर अवैध तौर पर चल रहे हैं। इससे नगर निगम को लाखों रुपए की हानि हो रही है।
दीनदयाल उपाध्याय मार्केट पार्किंग स्टैंड एक महीने के लिए दिया
निगम का दीनदयाल उपाध्याय मार्केट पार्किंग स्टैंड शहर का सबसे बड़ा पार्किंग स्टैंड है। इस पार्किंग स्टैंड की अवधि 25 जनवरी को समाप्त हो गई थी। इस पार्किंग स्टैंड को निगम ने पुराने ठेकेदार को 1 महीने के लिए फिर अलाट कर दिया। पुराने ठेकेदार द्वारा 26 जनवरी से आज तक लगातार चलाए जा रहा है। 1 महीने की रकम देने के बाद 1 महीने से कही ज्यादा समय पार्किंग स्टैंड चलना निगम के एस्टेट विभाग के अधिकारियों पर सवालिया निशान है ?
पुरानी सब्जी मंडी पार्किंग स्टैंड पर भी लग रहे आरोप
नगर निगम के हॉल गेट के बाहर पुरानी सब्जी मंडी पार्किंग स्टैंड पर भीआरोप लग रहे हैं। इस पार्किंग स्टैंड को जब अलाट किया था, तब जितनी जमीन दी थी उस जमीन से कहीं अधिक पार्किंग स्टैंड के ठेकेदार द्वारा घेरी हुई है। वहां पर गाड़ी लगाने वालों से 250 रुपया लिया जाता है।
इसकी जांच करवाएंगे
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर वह निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे अरसे खाली पड़े पार्किंग स्टैंड कौन चला रहा है और निगम को कोई भी रेवीन्यू नहीं आ रहा इसकी जांच करवाई जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें