अमृतसर,28 मार्च:चाटी विंड नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक चार दिन पहले नहर में नहाने के लिए उतरा था और उसके बाद वापस नही आया। चार दिन बाद तारा के नजदीक उसकी लाश मिली। फिलहाल पुलिस वाले ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है।
दोस्तों के साथ गया था नहाने
100 फीट रोड निवासी दीपक चार दिन पहले दोस्तों के
साथ नहाने के लिए चाटी विंड नहर में गया था। जहां दोस्तों के साथ उसने छलांग लगाई तो वह खुद को संभाल नहीं पायाऔर डूब गया। हालांकि साथ गए दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। कुछ देर तक दोस्त उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजन चार दिन से लापता दीपक की नहर में तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। उधर, पुलिस
द्वारा भी दीपक की तलाश के लिए नहर में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था।
नहर में एक शव पानी के ऊपर आया
बुधवार की दोपहर बाद दीपक के परिजनों को किसी ने सूचना दी कि नहर में एक शव पानी के ऊपर आया है। परिजनों ने ग्रामीणें की सहायता से शव को बाहर निकाला और पहचान की तो उसकी शिनाख्त दीपक के रुप में हुई। नहर से शव मिलने की जानकारी पाकर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। दीपक के भाई और पिता के मुताबिक वो 23 साल का था और कबाड़ की दुकान में काम करता था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें