Breaking News

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में मनाया भाजपा का 45वां स्थापना दिवस

अमृतसर,6 अप्रैल(राजन): भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में कार्यकर्ताओं ने हवन-यज्ञ कर तथा कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटकर तथा पार्टी के भले तथा केंद्र में इस बार 400 पार की विजय यात्रा के लिए प्रभु चरणों में अरदास की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महासचिव डॉ. जगमोहन सिंह राजू (रिटा आईएएस), प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज तथा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू. राजिंदर मोहन सिंह छीना, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता तथा सीनियर नेत्री श्रीमति रमा महाजन, जिला महामंत्री जिला महासचिव सलिल कपूर व संजीव कुमार, डॉ. राम चावला, जिला उपाध्यक्ष मोहित महाजन, पवन कुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

 भाजपा 44 वर्षों में बनी विश्व की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी

हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस पर बधाई दी और कहाकि 44 साल पहले राष्ट्र सेवा व राजनीतिक स्वच्छता के लिए एवं भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी का गठन किया गया था। उस समय रोपा गया पौधा आज कार्यकर्ताओं के बलिदान तथा अनथक परिश्रम के चलते विशाल वृक्ष बन चुका है। भारतीय जनता पार्टी को आज इस मुकाम पर पहुँचाने में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपाई जैसे अनगिनत महान व्यक्तियों का बलिदान सर्वोपरी रहा है। उन्होंने कहाकि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों को कोटि-कोटि प्रणाम तथा सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। भाजपा समाज के सभी वर्गों को विश्वास में लेकर, राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है। हमें गर्व है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूत एवं स्वाभिमानी देश के रूप में स्थापित हुआ है। भाजपा ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपाई तथा प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में कई इतिहास रचे हैं और यह सफर आगे भी निरंतर जारी है। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय सचिव सतपाल डोगरा, मनीष शूर, कंवलजीत सिंह सन्नी, रोमी चोपड़ा, रमन राठौर, सुधीर अरोड़ा, राज कुमार, लखबीर सिंह, डॉली भाटिया आदि उपस्थित थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को अदालत से  मिली जमानत

हरप्रीत सिंह की फाइल फोटो। अमृतसर, 25 जुलाई: खडूर साहब से सांसद अमृतपाल सिंह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *