अमृतसर,6 अप्रैल:तरनतारन में बेटी से लव मैरिज करने से भड़के परिजनों ने लड़के की मां को अर्धनग्न कर दिया। इसके बाद गलियों में भगा-भगाकर उसकी वीडियो बनाते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद थाना वल्टोहा की पुलिस ने 3 आरोपियों पर बाय नेम और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया । समाज को शर्मसार करने वाले इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पंजाब महिला आयोग द्वारा जिले के डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. को नोटिस जारी करते हुए जल्द जवाब देने के लिए आदेश जारी किए गए है। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस दौरान वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल को भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए वीडियो को जल्द डिलीट करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए है। इस संबंधित पुलिस ने बस स्टैंड अमृतसर से सन्नी पुत्र प्रताप सिंह, गुरचरण सिंह पुत्र बलदेव सिंह कुलविंदर कौर उर्फ माणी पत्नी बलदेव सिंह निवासी वल्टोहा को गिरफ्तार करते हुए अगली जांच शुरू कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें