अमृतसर,18 जनवरी(राजन):नगर निगम के एमटीपी विभाग ने भराड़ीवाल क्षेत्र में एफ सी आई गोदाम के सामने लगभग अढ़ाई एकड़ मे बन रही अवैध कॉलोनी पर डिच मशीन चला कर कॉलोनी की बाउंड्री वाल को हटा दिया गया।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी विभाग द्वारा कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों की टीम वहां पर पहुंची थी किंतु वहां पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे।लोगों के विरोध के चलते टीम को बैरंग लौटना पड़ा था। आज एटीपी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवदीप कुमार, डिमोनेशन स्टाफ तथा भारी पुलिस बल को साथ लेकर उक्त कोलोनी में पहुंच कर कार्रवाई की गई।
शहर में अवैध कॉलोनियों की भरमार
शहर में इस वक्त अवैध कॉलोनियों की भरमार है। नगर निगम क्षेत्र में इस वक्त 160 से अधिक अवैध कॉलोनी है।निगम को मात्र 23 कॉलोनाइजरो ने अपनी-अपनी कॉलोनियों को रेगुलाईज़ करने के लिए आवेदन किया हुआ है। सरकार द्वारा कॉलोनियों को रेगुलाइज करने के लिए गठित की गई कमेटी अभी तक एक भी कॉलोनी को रेगुलाइज नहीं कर पाई है। अवैध कॉलोनियों में तो लगातार निर्माण भी जारी हैं। कॉलोनियों को रेगुलाइज करने से निगम को करोड़ों रुपए का टैक्स एकत्रित हो सकता है।
अवैध कॉलोनियों पर होंगे केस दर्ज:नरेंद्र शर्मा
एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि शहर में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाईया करने के लिए विभाग सक्रिय है ।उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध पुलिस में केस भी दर्ज करवाए जाएंगे।